Upcoming OTT Release 2025: फरवरी में ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में-शो, नोट कर लें डेट
Mrs file photo
OTT releases in February 2025: साल 2025 का पहला महीने को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और जल्द ही फरवरी का आगमन हो जाएगा। जनवरी में कई फिल्मों ने थियेटर और ओटीटी पर दस्तक दी थी, जिनमें से कुछ ने लोगों का दिल भी जीता। अब फरवरी में भी कई फिल्में थियेटर में रिलीज होगी हैं और कुछ ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। OTT की दुनिया का क्रेज अब लोगों के बीच ज्यादा बढ़ गया है और लोग ओटीटी मूवीज और वेब सीरीज के आने का काफी इंतजार करते हैं। तो चलिए हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फरवरी 2025 में प्राइम वीडियो से नेटफ्लिक्स तक तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Housefull 4 फेम Kriti Kharbanda को इस बीमारी ने जकड़ा, जानें कैसी है एक्ट्रेस की हालत?
'द मेहता बॉयज़'
बोमन ईरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'द मेहता बॉयज़' भी फरवरी महीने में ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 'द मेहता बॉयज़' का सितंबर 2024 में 15वें शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्म महोत्सव में ग्लोबल प्रीमियर हुआ था। अब यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर ओटीटी रिलीज के लिए रेडी है। यह एक पिता और बेटे की कहानी है, जिनके बीच मतभेद है। खास बात यह है कि इस फिल्म का एशियाई डेब्यू IFFI गोवा में जनवरी 2025 में भारतीय फिल्म महोत्सव बर्लिन में हुआ था। इस मूवी में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, पूजा सरूप जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं।
'मिसेज' (OTT releases in February 2025)
'दंगल गर्ल' फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा भी अपनी फिल्म 'मिसेज' के साथ फरवरी में लोगों को एक इमोशनल जर्नी पर ले जाने के लिए तैयार हैं। सान्या की फिल्म 'मिसेज'का ट्रेलर आ चुका है, जिसमें वो एक शादीशुदा महिला के किरदार में दिखाई दे रही हैं। 7 फरवरी को यह फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। सान्या के अलावा इस मूवी की स्टारकास्ट में निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह, अपर्णा घोषाल, मृणाल कुलकर्णी, नित्या मोयल जैसे नाम भी शुमार हैं।
'उफ़ अब क्या?'
फरवरी महीने में डिज्नी+ हॉटस्टार पर श्वेता बसु प्रसाद आशिम गुलाटी स्टारर कॉमेडी शो 'उफ़ अब क्या?'का प्रीमियर होने वाला है। 20 फरवरी 2025 को शो का ओटीटी डेब्यू होगा, जिसमें श्वेता बसु प्रसाद और आशिम गुलाटी के अलावा जावेद जाफ़री, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन, एमी ऐला जैसे स्टार्स भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra को पार्टी में न बुलाने की सामने आई वजह, जानें विवियन की पत्नी ने क्या कहा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.