इस हफ्ते रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में-वेब सीरीज, OTT धमाके का घर बैठे मिलेगा फुल डोज!
हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को नए कंटेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। थियेटर के साथ-साथ अब ओटीटी पर दर्शकों को काफी इंतजार रहता है। इसी इंतजार को देखते हुए मेकर्स लगातार दमदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर लाते रहते हैं। अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन मिलने वाला है। रोमांस, थ्रिलर, एक्शन और हॉरर से भरपूर कंटेंट ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होंगी।
1. द लास्ट ऑफ अस 2
फेमस वीडियो गेम पर बेस्ड इस सीरीज का दूसरा सीजन दर्शकों के लिए एक बार फिर से नया मोड़ लाने को तैयार है। इसमें धांसू ट्विस्ट और इमोशनल जर्नी दर्शकों को अलग ही लेवल पर ले जाएगा। 'द लास्ट ऑफ अस 2' 13 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
2. पैंकीली
पैंकीली एक मलयालम रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में आपको लव, हंसी और इमोशन्स का तड़का देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर रिलीज हो रही है।
3. किंग्सटन
साल 1982 में घटी एक रहस्यमयी घटना प बेस्ड यह एक तमिल फिल्म है। ये दर्शकों को एक सस्पेंस से भरी जर्नी पर ले जाएगी। ‘किंग्सटन’ 13 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।
4. द रोड
थ्रिलर के शौकीन दर्शकों के लिए 'द रोड' एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 8 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉम पर अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज होगी।
5. अंधेरा
हॉरर लवर्स के लिए बड़ा तोहफा आने वाला है। 'अंधेरा' नाम की यह हॉरर सीरीज 9 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। डर और सस्पेंस का मिक्स तड़का दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है।
6. फाइटर: द लास्ट स्टैंड
एक्शन और थ्रिल का डोज लेकर आ रही है फिल्म ‘फाइटर: द लास्ट स्टैंड’। यह मूवी 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
7. कथा
रिलेशन और सैक्रीफाइज पर आधारित तमिल ड्रामा फिल्म ‘कथा’ रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 11 अप्रैल को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी। यह एक इमोशनल कहानी है जो दिल को छू जाएगी।
यह भी पढे़ं: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का तीसरा कंफर्म नाम आया सामने? रियलिटी शो का विनर रह चुका है TV एक्टर
8. सफर
'सफर' एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है जो युवाओं की भावनाओं और जीवन की उलझनों को बारीकी से दर्शाएगी। यह सीरीज 12 अप्रैल को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
9. डेडलाइन
थ्रिलर फिल्मों के दीवानों के लिए 'डेडलाइन' एक शानदार फिल्म होने वाली है। यह फिल्म 13 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी जिसमें सस्पेंस और टर्न्स की भरमार होगी।
यह भी पढे़ं: नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में, ‘देवा’ ने ‘ड्रैगन’ को पछाड़ा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.