'मर्डर इन माहिम'
लंबे समय के बाद एक बार फिर से आशुतोष राणा की अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए आ रहे हैं। उनकी वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' ने 10 मई को ही ओटीटी पर दस्तक दे दी है। इस सीरीज में राणा ने जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया है। इस रोल के साथ उन्होंने इंसाफ करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। अगर आप भी घर बैठे बोर हो रहे हैं तो ये सीरीज एक अच्छा ऑप्शन है।'मडगांव एक्सप्रेस'
कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनीं फिल्म मडगांव एक्सप्रेस ने 23 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। अगर आपने थिएटर में इसे मिस कर दिया है तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं जो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।'ब्रिजटन 3'
एक ऐसी वेब सीरीज जिसने सभी का दिल जीत लिया है वो है 'ब्रिजटन 3'। ये एक हॉलीवुड सीरीज है जिसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इस सीरीज के पहले दो पार्ट आ चुके हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया अब पब्लिक की डिमांड पर तीसरा सीजन भी आ चुका है। इस बार कहानी पेनेलॉप पर फोकस्ड है जो लेडी विसल डाउन हैं।'बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड'
एसएस राजामौली की एनिमेटेड सीरीज 'बाहुबलीः क्राउन ऑफ ब्लड' का लोगों को कब से इंतजार था। लेकिन अब वो खत्म हो गया है क्योंकि इस सीरीज ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक दे दी है।'जरा हटके जरा बचके'
सारा अली खान और विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून 2023 को रिलीज हुई थी। इसकी कहानी में काफी दम था, तभी तो लोगों ने इसे पसंद किया था। इस मूवी का एक गाना 'तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाउंगा...' इतना फेमस हो गया था कि हर कोई उसपर रील बना रहा था। अब मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है।
Tags- Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online