OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जो इंडिया में इस वक्त ट्रेंड कर रही हैं। वहीं कुछ फिल्में और सीरीज इस वीकेंड रिलीज होने के लिए तैयार हैं। छुट्टी के मौके पर आप इनका लुत्फ घर बैठकर उठा सकते हैं वो भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ। यहां पूरी लिस्ट दी गई है उन फिल्मों और सीरीज की जो आपको इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की फुल डोज देंगी।
किंगडम
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म किंगडम को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। ये फिल्म पिछले महीने 31 जुलाई को थिएटरों में रिलीज हुई थी और अब ओटटी पर आपको एंटरटेन करने आ गई है। किंगडम टॉप पर ट्रेंड कर रही है।
मारीसन
साउथ की ड्रामा थ्रिलर फिल्म मारीसन 25 जुलाई को थिएटरों में रिलीज हुई थी। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है, जो दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में आपको ह्यूमर की फुल डोज मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 ने 13वें दिन कितने छापे नोट? बॉक्स ऑफिस पर दोनों गिन रही आखिरी सांसें
माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज: सीजन 2
नेटफ्लिक्स पर माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज का सीजन 2 आ चुका है। इस सीरीज के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था। अब आप इसके दूसरे सीजन का लुत्फ उठा सकते हैं।
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों भी थिएटरों के बाद आपके घर आने के लिए तैयार है। ये फिल्म कल यानी शुक्रवार 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सारे जहां से अच्छा
प्रतीक गांधी की वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा 14 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। इसे अगर अभी तक आपने नहीं देखा है तो इस वीकेंड देख सकते हैं। सीरीज में 1970 के दशक में इंडिया के रॉ और पाकिस्तान के ISI की स्पाई कहानी दिखाई गई है।
मां
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की हॉरर फिल्म मां को नेटफ्लिक्स पर पिछले हफ्ते स्ट्रीम किया गया था। ये थिएटर में कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म आपको हॉरर की डोज देने के लिए तैयार है।