---Advertisement---

Aashram 3 Part 2 या Dabba Cartel! OTT पर कौन बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 लिस्ट

OTT Most-Watched top 10: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होती हैं और आते ही ओटीटी पर अपना जादू चला देती हैं। आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 से लेकर डब्बा कार्टल समेत कई फिल्में और शोज ने Ormax Media की रिपोर्ट में टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, चलिए बताते हैं कि इस लिस्ट में नंबर 1 पर इस वीक कौन आया है।

Aashram 3 Part 2 Dabba Cartel
OTT Most-Watched top 10: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में-वेब सीरीज रिलीज होती हैं और आते ही ओटीटी पर छा जाती हैं। नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में-सीरीज रिलीज होती हैं। इन फिल्मों और सीरीज में से कौन नंबर 1 बनी है और किसने लोगों को ज्यादा इंप्रेस किया है, उसका खुलासा हो गया है। Ormax Media ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें टॉप 10 शोज के नाम सामने आए हैं, जो इस समय ओटीटी पर खूब देखे जा रहे हैं।

इस हफ्ते कौन बना नंबर 1? (OTT Most-Watched top 10)

इस हफ्ते आश्रम 3 पार्ट 2 और डब्बा कार्टल जैसी कई वेब सीरीज स्ट्रीम हुई हैं, जो जिस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। Ormax Media की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते जिस सीरीज को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं, वो बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 है। बाबा निराला का अंत हो गया है और अब उनकी जगह भोपा स्वामी नए बाबा बन गए हैं। सीरीज का क्लाइमेक्स सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

आश्रम के बाद टॉप 5 में कौन-कौन?

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 के बाद Ormax Media की रिपोर्ट में टॉप 5 में किस फिल्म, सीरीज और शो ने अपनी जगह बनाई है, आइए आपको बताते हैं। दूसरे नंबर पर ऊप्स अब क्या (Oops Ab Kya), तीसरे नंबर पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 और चौथे पायदान पर यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम है, रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी से भरी इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसके बाद पांचवे नंबर पर जियो हॉटस्टार की सीरीज ‘पावर ऑफ पंच’ है।

टॉप 10 में शामिल आखिरी 5 नाम

नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज डब्बा कार्टल पहले वीक लोगों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई है, वो इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है। सातवें पायदान पर जियो हॉटस्टार की फिल्म 'कौशल जी वर्सेज कौशल' है, जो एक फैमिली फिल्म है। आखिरी तीन की बात करें तो 8वें पर स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3, 9वें पायदान पर दिल दोस्ती और डॉग्स है और नंबर 10 पर जी5 की क्राइम बीट है। यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef: अर्चना गौतम ने पार की हदें, इस कंटेस्टेंट को मारी लात, जजेस भी हैरान  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.