OTT पर इस वीक सबसे ज्यादा देखीं गई ये 10 फिल्में-सीरीज, किस नंबर पर Sector 36?
OTT Most Watched: ओटीटी का क्रेज अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही फिल्में-सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में हर हफ्ते ऑरमैक्स एक रिपोर्ट निकालता है, जिसमें बीते हफ्ते किस शो और फिल्म को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है। ऑरमैक्स की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं टॉप 10 शोज की लिस्ट में कौन-कौन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।
ऑरमैक्स रिपोर्ट आई सामने
ऐसे ही 16 सितंबर से 22 सितंबर तक सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों और शोज की लिस्ट आ गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई, फिल्मों और वेब सीरीज के साथ-साथ शोज के नाम भी शामिल है। कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' अभी पहला ही एपिसोड आया है और शो ने आते ही टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। ( OTT Most Watched)
'सेक्टर 36'
विक्रांत मैसी की नई फिल्म 'सेक्टर 36' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है और इस मूवी ने आते ही ओटीटी पर धमाका कर दिया है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और लोगों इस हफ्ते सबसे ज्यादा ओटीटी पर इसी मूवी को देखा है।
'द रिंग्स ऑफ पावर सीजन 2'
द रिंग्स ऑफ़ पावर सीज़न 2 को भी ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज- फिल्मों में यह दूसरे नंबर पर है। यह सीरीज आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस एक्टर के घर पर काजोल का हुआ पहला ऑडिशन, पति अजय देवगन के सामने किया रिवील
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो'
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर अपने दूसरे सीजन के साथ एंट्री मार दी है और एक बार फिर शो को लोग पहले की तरह ही प्यार दे रहे हैं।
खलबली रिकॉर्ड्स
जियो सिनेमा पर 12 सितंबर को स्ट्रीम हुई सीरीज खलबली रिकॉर्ड्स को भी लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
बर्लिन
13 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम हुई अपारशक्ति खुराना की फिल्म बर्लिन ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है।
एमिली इन पेरिस
नेटफ्लिक्स पर आई एमिली इन पेरिस के सीज़न 4 काफी मजेदार सीरीज है।
कॉल मी बे
कॉल मी बे से अनन्या पांडे ने ओटीटी डेब्यू किया है और यह सीरीज अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है।
तनाव सीज़न 2
सोनी लिव पर तनाव सीरीज का सीजन 2 आ चुका है और इस सीजन को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
जो तेरा है वो मेरा है
कॉमेडी हिंदी फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसमें परेश रावल, अमित सियाल, सोनाली कुलकर्णी, सोनाली सहगल लीड रोल में हैं।
द परफेक्ट कपल
द परफेक्ट कपल नाम की अमेरिकी मिस्ट्री ड्रामा मिनीसरीज नेटफ्लिक्स पर आई है, जिसमें ईशान खट्टर भी अहम रोल में है।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora father Prayer Meet: पिता की मौत के 11 दिन बाद मलाइका के चेहरे पर दिखा दर्द, प्रीयर मीट में पहुंचे अर्जुन-करीना
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.