OTT पर Paatal Lok Season 2 को पछाड़ नंबर 1 बना ये शो, देखें टॉप 10 लिस्ट
ott shows
Ott Most Watched In India: लॉकडाउन के वक्त से थियेटर से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग फिल्में, सीरीज और शोज देखना पसंद करते हैं। चाहे फिर बिग बॉस हो या फिर शार्क टैंक इंडिया इन शोज ने भले ही टीवी से पहचान पाई है, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही लोग इनको देखना पसंद करते हैं। शोज के अलावा हर हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। ऐसे में हर वीक किस फिल्म, सीरीज और शोज को लोगों ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा है, उसकी एक लिस्ट जारी होती है। इस हफ्ते भी Ormax Media ने इंडिया में देखे जाने वाले शोज, सीरीज और फिल्मों की एक टॉप 10 लिस्ट जारी कर दी है। आइए देखते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन लिस्ट में शामिल हुआ है और किसने टॉप पॉजिशन हथियाई है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर खुलेंगे कपूर खानदान के खाने के राज, Dining With The Kapoors के साथ
शार्क टैंक इंडिया सीजन 4
सोनी लिव पर आने वाले 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 4' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिजनेस शो के तौर करीब 4 साल से लोगों का दिल जीत रहा है। शो के सीजन 4 को भी दर्शकों से उतना ही प्यार मिल रहा है और यही वजह है कि इंडिया में ओटीटी पर पिछले हफ्ते इस शो को सबसे ज्यादा लोगों ने देखा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस शो ने क्राइम थ्रिलर सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को पीछे छोड़ दिया है।
पाताल लोक सीजन 2
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' इस हफ्ते एक पायदान नीचे खिसक गई है। जयदीप अहलावत की सीरीज का नया सीजन भी ओटीटी पर धूम मचा रहा है और लोग इसे बहुत प्यार दे रहे हैं।
गुनाह सीजन 2
टॉप 3 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'गुनाह सीजन 2' है, जिसमें टीवी स्टार्स सुरभि ज्योति और गश्मीर लीड रोल में है। इन दोनों की इस सीरीज को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इस सीरीज को लोग काफी ज्यादा देख रहे हैं।
पावर ऑफ पंच
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाले सुपरपावर वेब सीरीज 'पावर ऑफ पंच' को भी लोगों का काफी प्यार मिल रहा है और इस वेब सीरीज ने टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। यह फेंटेसी और सुपर पावर वाली एक वेब सीरीज है, जो भारतीय लोगों के लिए काफी यूनिक है।
द सीक्रेट ऑफ़ द शिलेडर्स
पांचवे नंबर पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'द सीक्रेट ऑफ़ द शिलेडर्स'(the secret of the shiledars) है, जिसकी कहानी एक गुप्त समाज के इर्द-गिर्द घूमती है। जो पीढ़ियों से शिवाजी के धन, विशेष रूप से उनके स्वर्ण सिंहासन की रक्षा कर रहा है।
टॉप 10 में शामिल हुए आखिरी 5 कौन-कौन?
ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों, सीरीज और शो की रेस में टॉप 5 के बाद शामिल हुए 5 शोज में कौन-कौन शामिल है। 6 नंबर पर रियलिटी शो बीस्ट गेम्स बना हुआ है, सातवें पायदान पर जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' है। 8 नंबर पर स्वीट ड्रीम्स है और 9वें पर हिसाब बराबर है। टॉप 10 में जियो सिनेमा के टीवी शो'नायका वाली शादी'(Nykaa Wali Shaadi) ने अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime 3 teaser: नई कहानी के साथ लौंटी DCP वर्तिका चतुर्वेदी, खलनायिका बनी ये एक्ट्रेस!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.