TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Netflix पर इस दिन स्ट्रीम होगी Fabulous Lives Vs Bollywood Wives 3, दिखेगा 3 हसीनाओं का नया अंदाज

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives 3 OTT Release Date: नेटफ्लिक्स ने इस शो के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 'फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है, आइए बताते हैं कि यह शो अब कब से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives 3
Fabulous Lives Vs Bollywood Wives 3 OTT Release Date: बॉलीवुड स्टार्स की खूबसूरत बीवियों के बारे में तो कोई जानने की चाह रखता है और ऐसे में नेटफ्लिक्स एक सीरीज लेकर आया था, जिसका नाम 'फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives ) था। इस शो को लोगों से काफी प्यार मिला था, अब नेटफ्लिक्स ने इस शो के तीसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 'फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' की रिलीज डेट सामने आ गई है, आइए बताते हैं कि यह शो अब कब से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स का सीजन 3 

महीप कपूर, नीलम कोठारी सोनी, सीमा सजदेह, भावना पांडे की सीरीज 'फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives 3 )में इस बार तीन नई हसीनाओं की एंट्री हुई है। इन तीनों हसीनाओं के नाम रिद्धिमा कपूर, शालिनी पासी, कल्याणी साहा है। रिद्धिमा कपूर कोई और नहीं बल्कि ऋषि- नीतू कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन हैं। जो इस सीरीज के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: अश्लील डांस मूव्स करने पर ट्रोल हुईं Triptii Dimri, भड़के लोग, बोले- तुमसे नहीं होगा बहन..

नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम?

नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड सीरीज 'फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3' 18 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी। इस सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसके दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था। संजय कपूर की वाइफ महीप, एक्ट्रेस और एक्टर समीर सोनी की वाइफ नीलम कोठारी, चंकी पांडे की पत्नी भावना और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने इस सीरीज के पहले दोनों सीजन में अपनी लाइफ के कई शॉकिंग खुलासे किए थे।

ट्रोलिंग का भी किया सामना 

'फैब्लुस लाइव वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' का सीजन 3 अब आने वाला है और इस सीरीज का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। शो को लोगों ने बहुत पसंद किया है और लोग इस सीरीज को देखना भी चाहते हैं। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंंने सीरीज को बहुत ट्रोल भी किया है। यह भी पढ़ें: चिलम के नशे में शूट हुआ ये सुपरहिट सॉन्ग, लड़खड़ाते हुए होटल पहुंची जीनत अमान, मां ने लगाई जोरदार फटकार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.