---Advertisement---

OTT-थियेटर में इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 7 नई-फिल्में-सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा फुल डोज

New Releases This Week: इस हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी और थियेटर में रिलीज होने वाली है, जिसमें क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 और हिट: द थर्ड केस जैसी मूवीज-सीरीज शुमार हैं। ओटीटी पर तो मूवी लवर्स को इस वीक काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

OTT And Theatrical Releases This Week,
New Releases This Week: मई की शुरुआत मूवी लवर्स के लिए बेहद खास हुई थी और अब इसका आखिरी हफ्ता भी उतना ही एंटरटेनिंग होने वाला है। थियेटर से लेकर ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं। हर मूवी लवर के लिए ये वीक शानदार होने वाला है, क्योंकि 26 मई से 31 मई तक कई फिल्में और सीरीज आने वाली हैं, जो इस बार आपको बिल्कुल बोर नहीं होने देने वाली हैं। इस हफ्ते राधिका आप्टे से लेकर पंकज त्रिपाठी की फिल्में जो ओटीटी और थियेटर में आने वाली हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा बदलाव, यूट्यूबर्स पर लगा बैन! कौन-कौन बनेंगे कंटेस्टेंट?

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

पंकज त्रिपाठी के मोस्ट पॉपुलर कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 इस हफ्ते जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ये वेब सीरीज पहले 22 मई को आने वाली थीं, मगर इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी और अब ये 29 मई को रिलीज होगी।

सिस्टर मिडनाइट

थियेटर पर 30 मई को राधिका आप्टे की फिल्म सिस्टर मिडनाइट रिलीज होने वाली है, जो अमेरिका में पहले ही रिलीज हो चुकी है। ड्रार्क कॉमेडी मूवी में एक शादीशुदा औरत के किरदार में राधिका नजर आने वाली हैं।

हिट: द थर्ड केस, 

1 मई को रिलीज हुई नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस भी ओटीटी रिलीज के लिए रेडी है। ये क्राइम थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर 29 मई को स्ट्रीम होगी। ये मर्डर केस की कहानी है, जिसका रहस्य को सुलझाने में मूवी में काफी उतार-चढ़ाव आता है।

कैप्टन अमेरिका - ब्रेव न्यू वर्ल्ड

जियोहॉटस्टार पर 29 मई को कैप्टन अमेरिका - ब्रेव न्यू वर्ल्ड भी स्ट्रीम होने वाली है। 1घंटा 58 मिनट की ये फिल्म 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था।

रेट्रो

सूर्या स्टारर रेट्रो की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है और ये रोमांटिक-एक्शन फिल्म 31 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सूर्या के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई हैं और फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

कराटे किड: लीजेंड्स

ओटीटी के अलावा थियेटर में 30 मई को कराटे किड: लीजेंड्स रिलीज होने जा रही है। कराटे किड की कहानी को लोग पहले भी पसंद कर चुके हैं और कराटे किड: लीजेंड्स आ रही है, जो ली फोंग नाम के शख्स की कहानी है, जो न्यूयॉर्क में शिफ्ट होता है।

द बेटर सिस्टर

29 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर द बेटर सिस्टर स्ट्रीम होने वाली है, जिसमें जेसिका बील और एलिज़ाबेथ बैंक्स बहनों के रोल में नजर आने वाली हैं। 8 एपिसोड की ये सीरीज फैमिली मैटर से जुड़ी है, जिसमें बहनें अपने अतीत का सामना करती हैं। यह भी पढ़ें: Retro OTT release: 97 करोड़ कमाई, सूर्या का धांसू एक्शन,अब ओटीटी पर इस दिन दस्तक देगी ‘रेट्रो’?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.