Operation Sindoor पर बॉलीवुड से सेना को सेल्यूट, जानें किस स्टार ने क्या कहा?
OperationSindoor
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। अब इस हमले के बदले में भारतीय सेना ने सख्त कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 ठिकानों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक की गई। इन हमलों में आतंकी बंकर और कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई में अब तक 17 आतंकियों के मारे जाने और 60 से अधिक के घायल होने की खबर है। इस ऑपरेशन पर बॉलीवुड के स्टार्स के रिएक्शन्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं किसने क्या बोला है...
रितेश देशमुख
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बॉलीवुड सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं। एक्टर रितेश देशमुख ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जय हिंद की सेना… भारत माता की जय!!! #OperationSindoor” इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सेना की कार्रवाई का समर्थन किया और देश के साथ एकजुटता दिखाई।
मधुर भंडारकर
फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हमारी दुआएं सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, एक साथ खड़ा है। जय हिंद, वंदे मातरम्।” उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी उनके इस समर्थन की सराहना कर रहे हैं।
मनोज तिवारी
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “22 अप्रैल: मोदी को बता देना? 07 मई: मोदी ने बता दिया।” उनके इस ट्वीट को भी जनता ने भी अपने रिएक्शन्स दिए हैं।
अमिताभ बच्चन
शहंशाह अमिताभ बच्चन ने रात दो बजे एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की। हालांकि उन्होंने कुछ सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन उनके इस क्रिप्टिक संदेश को 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़कर देखा जा रहा है, जिस पर फिलहाल वे खुद चुप्पी साधे हुए हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने सेना के साहस की सराहना करते हुए ट्वीट किया, “धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे। भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे।” उनका ये पोस्ट देश के उन तमाम लोगों की भावना को दर्शाती है जो आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख चाहते हैं।
यह भी पढे़ं: Raid 2 Vs The Bhootni BO Collection: ‘रेड 2’ का दबदबा बरकरार, डराने में नाकाम रही ‘द भूतनी’, जानें कैसी रही कमाई
सोनू सूद
सोनू सूद ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने लिखा, "तुमको हमने घर में घुसकर मारा है... हमने कब्र तुम्हारी खोदी है... पाकिस्तान को समझना होगा कि भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है... समझे बेटा पाकिस्तान"
यह भी पढे़ं: रॉयल लुक से छा गई अंबानी की लाडली, हीरों के हार ने खींचा ध्यान
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.