OG Box Office Prediction: तेलुगु के पावर स्टार पवन कल्याण ने एक बार फिर से अपनी नई फिल्म They Call Him OG के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. पवन कल्याण की ये एक्शन ड्रामा फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हालांकि, मूवी ने एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज से पहले ही कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. चलिए बताते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है?
क्या कहता है बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, पवन कल्याण की They Call Him OG ने दुनिया भर में एडवांस बुकिंग के लिए 75 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के अनुसार, फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग कलेक्शन देखते हुए माना जा रहा है कि पहले दिन ही OG दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. बिजनेस एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि पवन कल्याण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है. इसके अलावा, कंज़र्वेटिव एस्टीमेट के अनुमान भी कह रहे हैं कि मूवी पहले दिन 130 करोड़ रुपये तक कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म साल 2025 में सबसे बड़ी हिट हो सकती है. हालांकि, ऑफिशियल आंकड़े आने बाद ही इसकी तस्वीर साफ हो पाएगी।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: 100 करोड़ के क्लब पहुंची अक्षय-अरशद की फिल्म, जानें 6वें दिन का कलेक्शन
---विज्ञापन---
इन ब्लॉकबस्टर को छोड़ सकती है पीछे
अगर They Call Him OG को लेकर ये बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन सही साबित होता है तो पवन कल्याण की फिल्म 4 ब्लॉकबस्टर को पीछे छोड़ देगी. जिसमें शाहरुख खान की जवान (129 करोड़ रुपये), प्रभास की साहो (126 करोड़ रुपये), रणबीर कपूर की एनिमल (114 करोड़ रुपये), और शाहरुख खान की पठान (104 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इसके अलावा ये फिल्म पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी बन सकती है.
OG में इमरान हाशमी
फिल्म They Call Him OG को सुजीत ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी में पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं. They Call Him OG पवन कल्याण की आखिरी फिल्म हो सकती है.