अजय देवगन की ‘शैतान’ देख नुसरत भरूचा क्यों रह गई थीं हैरान? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा
नुसरत भरूचा हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस हॉरर मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन की शैतान मूवी की बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस मूवी को देखकर हैरान रह गई थीं। मूवी ने उन्हें हिलाकर रख दिया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने ये सब कुछ क्यों कहा?
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले केस में बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश, आरोपियों के खिलाफ कई सबूत शामिल
काले जादू पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
जूम को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने काले जादू पर बात की। उस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अजय देवगन की शैतान देखकर उन्होंने काले जादू में विश्वास करना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैंने ये मूवी देखी तो मैं हैरान रह गई थी कि आज के समय में भी लोग काले जादू में डूबे हुए हैं। मूवी देखकर मुझे पहली बार काले जादू का मतलब समझ आया। इसके बाद मैं शॉक्ड थी और सोच रही थी कि ये क्या है? ये हो कैसे सकता है?'
मूवी से लगा था डर
वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मुझे लगता था कि इन तरह की मूवीज का असल जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं होता होगा। लेकिन मूवी देखने के बाद मैंने 5-6 लोगों से इस बारे में बात की और मुझे पता चला ये सब रियल लाइफ में भी होता है। मैं बस चाहती हूं कि दुनिया खुशहाल बनकर रहे। लेकिन ये काफी डरावना होता जा रहा है।'
'छोरी 2' में सोहा अली खान का कमबैक
नुसरत भी हॉरर मूवीज में काम कर चुकी हैं। 'छोरी' में उन्होंने बखूबी चीजों को समझा था और मूवी में भी उनकी शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं एक बार फिर वो ऐसी ही मूवी में नजर आने वाली हैं और वो 'छोरी' का सीक्वल ही है। इस बार उनके साथ सोहा अली खान भी नजर आ रही हैं। सोहा मूवी में चुड़ैल का किरदार निभा रही हैं, जिससे मूवी में नुसरत लड़ती नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: ‘इससे अच्छा मेंटल हॉस्पिटल…’, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.