Urvashi Rautela नहीं इन 4 स्टार्स के नाम पर बने हैं मंदिर, 1 जगह होती जूतों की पूजा
Urvashi Rautela
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ताजा बयान की वजह से अचानक चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर बनाया गया है। इस दावे के बाद काफी विवाद खड़ा हुआ, कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया। हालांकि, भारत में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनके नाम पर वाकई में मंदिर बने हैं और जहां उनकी तस्वीरों की पूजा तक होती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में-
यह भी पढ़ें: Asim Riaz की लेटेस्ट पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, क्या Battleground पर कसा तंज?
1. अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम पर पुराने कोलकाता के बालीगंज इलाके में एक मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर में उनकी प्रतिमा को भगवान की तरह पूजा जाता है। फैंस उन्हें ‘सदी का देवता’ मानते हैं।
2. खुशबू सुंदर
साउथ एक्ट्रेस और राजनेता खुशबू के नाम पर तमिलनाडु के थिरुचिरापल्ली में एक मंदिर बनाया गया था। हालांकि बाद में ये मंदिर बंद हो गया, लेकिन एक समय पर उनके फैंस ने उन्हें देवी का दर्जा दिया था। वो ऐसी पहली भारतीय एक्ट्रेस है, जिनके लिए उनके फैंस ने एक समर्पित मंदिर का निर्माण करवाया।
3. रजनीकांत
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस ने तमिलनाडु में उनके नाम पर एक मंदिर बनवाया है। यहां उनके पोस्टर्स, मूर्तियों और फिल्मों के दृश्यों की पूजा होती है। रजनीकांत को उनके फैंस 'थलाइवा' यानी लीडर के रूप में पूजते हैं। साउथ सुपरस्टार को भगवान की तरह पूजा जाता है और उनके एक फैन ने अपने घर में उनका मंदिर स्थापित किया हुआ है।
4. नमिता
साउथ में एक्ट्रेस नमिता अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं, इसके बावजूद फैंस ने उनके मंदिर बनवाए हुए है। नमिता वांकावाला उर्फ भैरवी के तीन मंदिर हैं और पहली बार तमिलनाडु के तिरुनलवेली में स्थित एक मंदिर में उनकी मूर्ति लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘केसरी 2’ में ‘जाट’ की लेडी विलेन ने निभाया ये खास रोल, कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.