Amrapali Dubey को इस भोजपुरी एक्टर से लगता है डर? पोस्ट कर बोलीं- ‘जब आप सामने…’
Amrapali Dubey file photo
Amrapali Dubey: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के चर्चे तो खूब होते हैं। मगर हीरोइनों में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का भी बड़ा नाम है। आम्रपाली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो हर एक बड़े एक्टर के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मगर इतने समय बाद अब एक्ट्रेस ने उस एक्टर के नाम का खुलासा किया है, जिससे उन्हें डर लगता है।
यह भी पढ़ें: Kiara Advani की क्रिसमस ड्रेस ने खींचा ध्यान, यूजर्स बोले- पोल्का डोट..समझ रहो?
किस एक्टर से डरती हैं आम्रपाली?
भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। उसे वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'भैया.. आप सामने रहते हैं, तो मैं भी डर के अपनी सारी लाइनें अच्छे से याद करती हूं।' आम्रपाली ने यह किसी और के लिए नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों के खलनायक और दिग्गज एक्टर संजय पांडे के लिए लिखी है।
कौन हैं संजय पांडे ?
संजय पांडे कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और भोजपुरी सिनेमा के वो विलेन हैं, जिनके बिना फिल्में अधूरी हैं। शानदार एक्टिंग के दम पर संजय पांडे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है। संजय पांडे ने भोजपुरी के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में आंचल दुबे के पॉडकास्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर संजय पांडे बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने आम्रपाली दुबे की एक्टिंग पर बात की।
आम्रपाली पर क्या बोले संजय
इस दौरान संजय पांडे ने आम्रपाली दुबे के बारे में बात करते हुए कहा, ' मैं उन्हें एक्टर के तौर पर उन्हें नहीं जानता था। मैं वो एक्टर हूं, जो नाम सुनकर एक्टर नहीं मानता हूं। जब तक मैं सामने से काम ना देख लूं। मुझे नहीं पता था कि वो इतना काम करके आई हैं। वो पहली लाइन थी 'तूने ही मुझे ऐसा बोला था'। कान में एक आवाज गई और मैंने टक से देखा और कहा संजय पांडे अलर्ट हल्के में मत लेना एक्टर है वो। वो मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं और उनके साथ में अलर्ट होकर काम करता हूं।'
यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra होंगे इविक्ट? Bigg Boss 18 में सारा के इल्जाम से पलटा गेम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.