Rajinikanth Next Film Jailer 2: साल 2025 में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ की मूवीज ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचाया है. ऐसे में अब फैंस को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अगली नई फिल्म का इंतजार है. बता दें कि रजनीकांत की नई फिल्म 'जेलर 2' (Jailer 2) को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म के पहले पार्ट में तमन्ना के गाने ने खूब धूम मचाई थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि तमन्ना की जगह फिल्म में नई एक्ट्रेस की एंट्री मिल गई है. यानी रजनीकांत इस फिल्म से तमन्ना का पत्ता कट गया है. ऐसे में फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि तमन्ना को आखिर किस एक्ट्रेस ने इस फिल्म में रिप्लेस किया है.
तमन्ना की जगह हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया का पत्ता इस फिल्म से कट गया है. वहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि रजनीकांत की इस फिल्म में तमन्ना की जगह नोरा फतेही की एंट्री हुई है. यानी की तमन्ना को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही हैं. बता दें कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की एंट्री तो पहले ही पक्की हो गई थी. वहीं अब एक और नई एंट्री ने फैंस को चौंका दिया है.
---विज्ञापन---
नोरा फतेही करेंगी धमाकेदार डांस
खबरों की मानें तो नोरा फिलहाल चेन्नई में हैं और वो अब 'जेलर 2' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका एक डांस नंबर भी होगा. इसके पहले पार्ट में तमन्ना भाटिया ने 'Kaavaalaa' गाने में जो जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी, उसे करीब 382 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था. हालांकि दूसरे पार्ट में तमन्ना को मौका नहीं दिया गया है. नोरा जिस गाने पर डांस करेंगी उसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. हालांकि अभी गाने के बारे में बहुत ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई हैं.
---विज्ञापन---
नोरा की फीस कितनी है?
साउथ सुपरस्टार की फिल्म में नोरा का आइटम डांस तो होगा ही, लेकिन गाना कौन सा होगा, इसको लेकर अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं नोरा की फीस के बारे में बात करें तो वो एक गाने के लिए करीब 2-3 करोड़ तक फीस लेती हैं. बता दें कि पहले नोरा की फीस 40 लाख से 50 लाख के बीच में थी.