TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

नितेश की Ramayana में ये एक्टर बनेंगे ‘सुग्रीव’, मेकर्स ने किया कंफर्म

Nitesh Tiwari Ramayana: नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में वानरराज्य के राजा सुग्रीव के किरदार की कास्ट पर से पर्दा उठ गया है। चलिए जानते हैं कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में सुग्रीव कौन बनेगा।

Nitesh Tiwari Ramayana: 'दंगल' और 'छिछौरे' जैसी फिल्मे ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर देने के बाद अब नितेश तिवारी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' पर काम कर रहे हैं। जब उन्होंने 'रामायण' को बनाने का ऐलान किया है, तब से ही फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। जहां फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही हैं। वहीं, एक और बड़े किरदार की कास्ट पर से पर्दा उठ गया है। हम बात कर रहे हैं वानरराज्य के राजा सुग्रीव की, जिनकी मदद से भगवान राम ने रावण की कैद से माता सीता को आजाद करवाया था। चलिए जानते हैं कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में सुग्रीव कौन बनेगा?

कौन बनेगा 'रामायण' में सुग्रीव?

इस प्रोजेक्ट के सूत्र ने बताया कि 'रामायण' में राजा सुग्रीव का किरदार एक्टर अमित सियाल निभा रहे हैं। फिलहाल, अमित और निर्देशक नितेश 'सुग्रीव' के किरदार की कहानी में ऑथेंटिसिटी लाने के लिए काम कर रहे हैं, जिसको लेकर फिल्म के पहले हिस्से हिस्सा काम काफी हद तक पूरा हो गया है। सूत्र ने यह भी बताया कि अमित ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर ली है।

'रेड 2' में दिखे अमित सियाल

बता दें कि अमित सियाल को आखिरी बार फिल्म 'रेड 2' में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने लल्लन सुधीर का किरदार निभाया था। स्क्रिन पर वह काफी दिखाई दिए लेकिन फिल्म उसकी छाप काफी असरदार रही। जिसके लिए उनकी काफी तारफ की गई।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 को लेकर अक्षय और अरशद को क्यों मिला समन? 28 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश

'रामायण' का हिस्सा होंगे बिग बी

इससे पहले 'रामायण' को लेकर एक अपडेट सामने आई थी कि बिग बी अमिताभ बच्चन इस प्रोजेक्ट का एक खास हिस्सा होंगे। मिड-डे की एक रिपोर्ट में सूत्र का हवाला देते हुए बताया गया था कि मेकर्स अमिताभ बच्चन को फिल्म में सूत्रधार के रूप में लेने का विचार कर रहे हैं। उनकी आवाज काफी गंभीर है; उनकी जैसी आवाज इंडस्ट्री में किसी और के पास नहीं है। इसलिए मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शुरुआत बच्चन की आवाज से हो। मालूम हो कि इस बिग प्रोजेक्ट में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी के अलावा KGF स्टार यश, सनी देओल और रवि दुबे भी शामिल हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.