-विज्ञापन-

Nitesh Pandey Death: नितेश पांडेय की मौत से इंडस्ट्री को लगा सदमा, हार्ट अटैक की खबर से टूट गया परिवार

Nitesh Pandey Death: आज का दिन इंडस्ट्री के लिए बेहद ही मुश्किल दिन है। आज टीवी इंडस्ट्री ने अपने दो सितारों को खो दिया है।

Nitesh Pandey Death: आज का दिन इंडस्ट्री के लिए बेहद ही मुश्किल दिन है। आज टीवी इंडस्ट्री ने अपने दो सितारों को खो दिया है। एक तरफ टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ टीवी के जाने माने एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey) ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। दोनों की मौत के बीच में महज कुछ ही घंटो का अंतर है।

हार्ट अटैक से हुई मौत (Nitesh Pandey Death)

आज सुबह इंडस्ट्री के लिए अच्छी नहीं रही। दरअसल कुछ ही घंटों के अंतर पर इंडस्ट्री ने अपने दो सितारे खो दिए हैं। रात को वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर से लोग अभी सदमें में ही थे कि खबर आ गई नितेश पांडये (Nitesh Pandey) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत कार्डियेक अरेस्ट के चलते हुई है। उनकी उम्र महज 51 साल थी। बता दें कि नितीश पांडेय को आखिरी बार अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में धीरज कपूर का रोल निभाते हुए देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतेश को मंगलवार रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट आया था। वे यहां शूटिंग के सिलसिले में आए थे।

बहनोई ने की मौत की पुष्टि

उनकी मौत की पुष्टि खुद निर्माता सिद्धार्थ नागर ने की है। बता दें कि सिद्धार्थ नागर एक्टर के बहनोई हैं। उन्होंने कहा- “हां आपने सही सुना। मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे। मेरी बहन अर्पिता पांडे (Arpita Pandey) सदमे में हैं। नितेश के पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। वे दोपहर तक यहां पहुंचेगे। हम बिल्कुल सुन्न हो गए हैं, हादसे के बाद मैं अर्पिता से बात भी नहीं कर पाया हूं।’

इगतपुरी के लिए हुए रवाना

सिद्धार्थ ने बताया कि मैं भी इगतपुरी के लिए रवाना हो चुका हूं। जब मैंने इस बारे में सुना तो मैं दिल्ली से वापस आ रहा था। उन्होंने कहा कि नितेश मुझसे बहुत छोटा था। वह बहुत जिंदादिल इंसान था और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें किसी दिल की बीमारी की हिस्ट्री थी।”

Latest

Don't miss

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here