TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

लोग कहते थे बदसूरत, अपने ही पैसों के लिए स्टूडियो के बाहर मांगी भीख; सबसे सेक्सी एशियाई महिला बन सबकी बोलती की बंद, बताओ कौन?

Guess Who: एक ऐसी एक्ट्रेस जो अपने सांवले रंग की वजह से लोगों के ताने झेल चुकी हैं, लेकिन उसने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई। आप अंदाजा लगाएं और बताएं हम किसकी बात कर रहे हैं...

Guess Who: जरूरी नहीं की सावंला रंग किसी लड़की की खूबसूरती को डिफाइन करे। लेकिन हमने अपने समाज में बचपन से ऐसा बहुत बार देखा है जब किसी लड़की को उसके डार्क रंग की वजह से क्रिटिसाइज किया जाता है। ये आम लड़की की कहानी नहीं है बल्कि कई सारे सेलेब्स भी इसका दर्द झेल चुके हैं। आज अपने आर्टिकल में हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें बदसूरत कहा जाता था और अपने ही पैसों के लिए भीख सी मांगनी पड़ती थी। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अरे रुकिए जरा थोड़ा सा सस्पेंस और बनाते हैं और आपका टैस्ट लेते हैं।

बहन बन पाया फेमस

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने टीवी सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से फेम पाया। जिसे कम ही लोग जानते थे वो अब घर-घर में जानी जाने लगी। शायद आप समझ ही गए, जी हां, हम बात कर रहे हैं निया शर्मा (Nia Sharma) की। अभिनेत्री ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई, लेकिन ये सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते हुए निया ने न जाने कितनी ही परेशानियों को झेला और ताने सहे। लेकिन वो कहते हैं न कि जिसकी किस्मत में राज योग हो वो भिखारी बन कैसे रह सकता है। कुछ ऐसा ही निया के साथ भी हुआ।

बचपन में हुआ पिता का देहांत

निया शर्मा ने बचपन से बहुत तकलीफें देखी हैं। जब एक्ट्रेस सिर्फ 14 साल की थी तो उनके पिता की मौत हो गई। घर की जिम्मेदारी भाई के कंधो पर आ गई। पिता चाहते थे कि उनके बच्चे पढ़ें -लिखें लेकिन आर्थिक तंगी के चलते ये संभव न हो सका और उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने बहुत बलिदान दिए जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

मां ने बच्चों की खातिर की जमाने से लड़ाई

पिता की मौत के बाद आर्थिक तंगी आई और उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में घर खर्च चलाने के लिए छोटी उम्र में ही भाई को काम करना पड़ा। लेकिन जमाने के ताने कम नहीं हुए, निया का रंग काला था तो लोग उन्हें बदसूरत कहते थे। उन्हें पता था कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। इसका सबसे बड़ा कारण था उनकी मां का सपोर्ट। मां ने हमेशा अपने बच्चों का पक्ष लिया और उन्हें कहा जो चाहो पहनो, डंके की चोट पे पहनो।

अपने ही पैसों के लिए मांगी 'भीख'

निया ने बताया कि उन्हें अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाते हुए बताया कि उन्हें अपने ही पैसे मांगने के लिए स्टूडियो के बाहर घंटों खड़ा रहना पड़ता था। मेहनत की कमाई के लिए भी भीख सी मांगनी पड़ती थी। लेकिन आज वही एक्ट्रेस है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है और करोड़ों की मालकिन हैं। यह भी पढ़ें: विषकन्या हैं Sherlyn Chopra! बोल्ड अवतार में बलखाती नजर आई एक्ट्रेस

किया अपने आपको साबित

कभी बदसूरत कहलाने वाली निया शर्मा ने खुद को साबित किया और दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सारा अली खान जैसी शानदार एक्ट्रेसस को पछाड़ते हुए मोस्ट सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया। जी हां, एक्ट्रेस का नाम साल 2016 में तीसरे और 2017 में दूसरे स्थान पर रहा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.