---विज्ञापन---

New Year Party Songs: ये हैं वो बॉलीवुड के टॉप पार्टी सॉन्ग्स, जिनपर जमकर थिरकते हैं लोग

New year party 2026 songs: आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ शानदार गानें लेकर आए हैं, जिन्हें आप किसी भी मौके पर एन्जॉय कर सकते हैं. इन गानों को सुनकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा और आप खुद को नाचने से रोक नहीं पाएंगे.

Bollywood Songs

Bollywood Party Songs: साल 2025 अब खत्म हो चला है. ऐसे में पूरी दुनिया अब नए साल का स्वागत कर रही है. आपके इसी जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन सॉन्ग्स चुनकर लाए हैं. पार्टी कोई भी गानों के बिना अधूरी ही लगती है. इसलिए हम आपके लिए बॉलीवुड से गानों की खास प्लेलिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें सुनते ही कदम थिरकने लगेंगे और आप खुद को नाचने से रोक नहीं पाएंगे. तो चलिए इन पार्टी सॉन्ग्स के बारे में जानते हैं.

न्यू ईयर पॉर्टी सॉन्ग

इस लिस्ट में सबसे पहला गाना साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' से हैं, जिसका नाम 'बदतमीज दिल' है. आज भी ये गाना हर पार्टी में जमकर बजाय जाता है. इस गानें की धुन सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं.

---विज्ञापन---

लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘आजाद’ में फिल्माया राशा थडानी का आइटम नंबर 'उई अम्मा' है. इस गाने की धुन ने सालभर खूब लोगों को एंटरटेन किया है. अब ये गाना पार्टी की शान बन गया है. नए साल के जश्न में गाने पर जबरदस्त डांस कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

साल 2018 में आई रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिम्बा' का गाना 'लड़की आंख मारे,' भी लाजवाब है. इस गाने की आवाज आते ही अपनेआप पैर थिरकने लगते हैं. गाने का म्यूजिक जानदार है. इसे सुनकर आप खुदको नाचने से रोक नहीं सकेंगे.

अमिताभ बच्चन के इस गाने की तो बात ही लाग है. 'हम' फिल्म का का एवरग्रीन गाना 'जुम्मा चुम्मा दे दे.' आज भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाए हुए हैं. इसे सुनते ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं. पार्टी में तो ये गाना खूब बजाया जाता है.

हाल ही में आई फिल्म ‘धुरंधर’ के गाने भी काफी पॉपुलर हुए हैं. अक्षय खन्ना पर फिल्माया गाना 'Fa9la', मोनिका ओ माय डार्लिंग भी पार्टी के लिए परफेक्ट हैं. इसके अलावा आप फिल्म 'बैड न्यूज' का गाना 'तौबा-तौबा'; 'हाउसफुल-5' का गाना 'लाल परी'; गुरु रंधावा का गाना 'कतल'; माधुरी दीक्षित का गाना 'घाघरा', और कैटरीना कैफ के पॉपुलर सॉन्ग 'काला चश्मा' को भी एन्जॉय कर सकते हैं. हाल ही में आई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का 'बिजुरिया' और 'पनवाड़ी' भी पार्टी के लिए बेस्ट सॉन्ग हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---