TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Upcoming Movies Sequels: 2025 में आएंगे इन 8 सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल

Bollywood Movies Sequels 2025: साल 2024 सीक्वेल्स के नाम रहा है, ये ट्रेंड 2025 में भी चलने वाला है,  हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2025 में आप किन फिल्मों के सीक्वल से रूबरू होने वाले हैं।

Bollywood movies sequels 2025
Bollywood Movies Sequels 2025: साल 2024 सीक्वेल्स के नाम रहा है, हॉलीवुड की सीक्वेल और प्रीक्वेल 24 में खूब छाई। मुफ़ासा से लेकर इनसाइड आउट 3 तक और जोकर 3 से लेकर डेडपूल vs वॉल्वरिन तक इंडियन ऑडियंस ने ब्लॉकबस्टर सीरीज की सीक्वेल और प्रीक्वेल के नाम पर खूब पैसा उड़ाया। यही हाल पुष्पा 2, भूलभुलैया 3, सिंघम अगेन और स्त्री 2 जैसी इंडियन फिल्मों के साथ रहा। उससे पहले 2023 में भी ग़दर 2 के साथ यही ट्रेंड देखने को मिला था। सिल्वर स्क्रीन के साथ ओटीटी पर भी सीक्वेल का दौर2024 में खूब चला.. 'फिर आयी हसीन दिलरुबा', 'मिसमैच्ड 3', काग़ज़ 2 और साइलेंस 2, मिर्ज़ापुर 3, पंचायत 3, कोटा फैक्ट्री, ये सारी सीरीज और फिल्में आपको हुक्ड करती रहीं। ये ट्रेंड 2025 में भी चलने वाला है,  हम आपको बताने वाले हैं कि साल 2025 में आप किन फिल्मों के सीक्वल से रूबरू होने वाले हैं। यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर Simran Singh की आखिरी वीडियो कॉल, मौत पर परिवार का बड़ा खुलासा

2025 में आएंगे ये सीक्वल- 

रेड 2

साल 2024 में शैतान से अच्छी शुरुआत करने वाले अजय देवगन, औरों में कहां दम था और सिंहम अगेन के ज़रिए अपना दम दिखाने की कोशिश तो करते रहे, लेकिन नाकाम रहें। अब 2025 में अजय देवगन की सबसे बड़ी उम्मीद, 2018 की सुपरहिट फिल्म – रेड का सीक्वेल – रेड 2 लेकर आ रहे हैं। यानि मिस्टर देवगन एक बार फिर I.R.S. अमय पटनायक के किरदार में नज़र आयेगे. डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की इस फ़िल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर, और रितेश देशमुख नज़र आयेंगे. रेड 2 के लिए मई की रिलीज़ प्लान की गई है।

दे दे प्यार दे 2

सीक्वेल के इस दौड़ में अजय देवगन की एक और फिल्म -दे दे प्यार दे भी शामिल है. 2019 में रिलीज़ हुई दे-दे प्यार दे को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, तो बिलो एवरेज फिल्मों की मार से जूझ रहे, मिस्टर देवगन ने इस बार दे-दे प्यार 2 के साथ दांव खेलना एक और अच्छा ऑप्शन लगा। फरवरी के महीने में मैच्योर रोमांटिक कॉमेडी की प्लेसमेंट एक अच्छा ऑप्शन है।

सन ऑफ सरदार 2

साल 2012 में इस – सन ऑफ़ सरदार का सीक्वेल भी 2025 में देवगन के मिशन सीक्वेल में शामिल है। एक्शन कॉमेडी फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार २ की शूटिंग भी फाइनल स्टेज में है। इसके प्रीक्वेल में सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नज़र आए थे. इस बार सोनाक्षी की जगह म्रुणाल ठाकुर हैं, और यू.के शेड्यूल में वीज़ा प्रॉब्लम झेल चुके संजय दत्त ने किसी तरह मैजेज करके, इंडिया शेड्यूल में अपने पार्ट की शूटिंग की है। SOS2 की शेड्यूल रिलीज़ दिसंबर की है।

अक्षय कुमार की सीक्वल फिल्में

पिछले 3 साल से अक्षय कुमार भी ओवर एक्सपोज़र का शिकार होकर बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। इस बीच में सिर्फ़ उनकी एक फिल्म का सीक्वेल – ओह माय गॉड 2 ने रिस्पेक्टेबल कमाई और क्रिटिकल एक्लेम हासिल किया है। नतीजा खिलाड़ी कुमार ने भी अपनी हिट फिल्मों के फ्रैंचाइज़ की ओर रुख़ कर लिया है। और शुरुआत हुई है। जॉली एलएलबी 3 के साथ। 2013 में अरशद के साथ जॉली एलएलबी ने कल्ट स्टेटस कायम किया, और इसके बाद अक्षय कुमार जॉली LLB बनकर आए, तो उसे भी अच्छी कामयाबी मिली। अब डायरेक्टर सुभाष कपूर के साथ ही अक्षय और अरशद ने जोड़ी जमाई है, जॉली LLB के तीसरे पार्ट में एक साथ आ रहे हैं। ऑन लाइन और ऑफ़ लाइन इस फिल्म के लिए अच्छा रिस्पॉन्स और ट्रैकिंग देखी जा रही है। अप्रैल रिलीज़ के वक्त इसके ओरिजिनल क्रेज़ को देखने का मौका मिलेगा।

हाउसफुल 5 

2010 से अक्षय कुमार के लिए हिट की गारंटी बन चुके कॉमेडी सीरीज़ – हाउसफुल के 5वें एडीशन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक क्रूज कॉमेडी के हिसाब से डिज़ाइन किए गए – हाउसफुल 5 को इस बार तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं। टिपिकल नो ब्रेन कॉमेडी की तरह से पोजिशन किए गए - मल्टीस्टारर फ़िल्म हाउसफुल फ्रैंचाइज़ में इतने सारे एक्टर्स को अतरंगी हरकतें देखना ऑडियंस को दिलचस्प लगता है, शायद यही वजह है की फ़िल्म हाउसफुल के अब तक 4 पार्ट्स बैन चुके हैं. हाउसफुल 5 में अक्षय, जैकलीन, नरगिस, नाना पाटेकर, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ़, चित्रांगदा, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, फरदीन ख़ान, सोनम बाजवा, डिनो मोरियो, जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स की पूरी फौज है। इसकी शूटिगं भी पूरी हो चुकी है। जून में रिलीज़ के लिए शेड्यूल एक्टर्स से पैक इस हाउसफुल 5 के हाउसफुल होने का इंतज़ार रहेगा।

वेलकम टू द जंगल

वैसे अक्षय कुमार - वेलकम टू द जंगल यानि वेलकम 3 की भी आख़िरी शेड्यूल की शूटिंग निपटाने में लगे हैं। वैसे तो फिल्म क्रिसमस 2024 को ही रिलीज़ होनी थी, लेकिन इतने एक्टर्स की डेट ही मैच नहीं कर पाई, दूसरे अक्षय के नाम पर फिल्में नहीं बिक रही है, तो इसे थोड़ा डिले किया गया। 2007 और 2015 में आयी अनीस बाज़्मी की फ़िल्म वेलकम और वेलकम बैक ने हल्की फुल्की कॉमेडी का एक नया मॉर्केट खड़ा किया है। अब अहमद ख़ान वेलकम सीरीज़ की वेलकम टू जंगल में क्या कर पाते है, ये देखना होगा। हाउसफुल 5 की तरह वेलकम टू जंगल में भी इतने एक्टर्स हैं कि नाम लेने में दस मिनट लगें। देखते हैं कि इसकी रिलीज़ कब शेड्यूल होगी।

वॉर 2

वैसे 2025 की सबसे बड़ी सीक्वेल और सबसे हाई-प्रोफाइल फिल्म वॉर 2 है। यशराज के स्पाई यूनीवर्स से पठान के बाद फैन्स को सबसे ज्यादा इसी फिल्म से उम्मीदें हैं। आलम ये था कि टाइगर 3 की रिलीज़ के टाइम, ज़्यादातर लोग टाइगर थ्री से ज़्यादा वॉर 2 के टीज़र के बारे में बाते कर रहे थे। ऋतिक और जूनियर एनटीआर के कॉम्बीनेशन को देखने के लिए बेचैनी है, एक्शन सीक्वेंसेज़ के साथ इसकी फाइनल शूटिंग का शेड्यूल अप्रैल 2025 में होना है और फिल्म की रिलीज़ अगस्त 2025 में है। कियारा आडवाणी भी इस फिल्म से वॉर यूनीवर्स में दाखिल हो रही हैं, तो ग्लैमर फैक्टर भी है।

बागी 4

बैक टू बैक फ्लॉप्स की बयार झेल रहे छोटे मियां, यानि टाइगर के करियर को भी सीक्वेल का सहारा है। बागी 4 की अनाउंसमेंट हो चुकी है। अहमद खान को डायरेक्टोरियल सीट से रिप्लेस करके ए.हर्षा को बिठा दिया गया है। हरनाज संधु इस फिल्म में टाइगर के अपोज़िट कास्ट हो चुकी हैं। सितंबर में पता चलेगा कि टाइगर के लिए बाग़ी 4 क्या करिश्मा करेगा।

डॉन 3

रणवीर सिंह भी कब से डॉन 3 के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन उनके फ्लॉप्स के ट्रैक रिकॉर्ड ने माहौल खराब रखा है। पता नहीं, वो कब शुरु होगी। उम्मीद है सीक्वेल के सहारे ही सही 2025 में सबका भला हो। यह भी पढ़ें: Chum Darang और Karan Veer Mehra ने बाथरूम में किया Kiss? दोस्तों को बताया सच

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.