Netflix पर खुलेंगे कपूर खानदान के खाने के राज, Dining With The Kapoors के साथ
Dining With The Kapoors
Dining With The Kapoors: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज अपने साल 2025 के अपकमिंग शोज, सीरीज ऑर फिल्मों की लिस्ट जारी की है। कोहरा सीजन 2, दिल्ली क्राइम सीजन 3 तक कई सुपरहिट वेब सीरीज के सीक्वेल इस साल दस्तक देने वाले हैं। इसके अलावा कुछ नई सीरीज और शोज भी आएंगे। कपूर परिवारों भी इस साल अपना एक स्पेशल शो लेकर Netflix पर एंट्री कर था हैं, जिसका नाम डाइनिंग विद द कपूर्स है।
यह भी पढ़ें: Arjun Rampal हुए हादसे का शिकार, शीशे की दीवार तोड़ना पड़ा भारी
डाइनिंग विद द कपूर्स
जी हां, जैसा कि हमेशा सुनने को मिलता है कि कपूर फैमिली खाने की बहत शौकीन है, तो ऐसे में अब कपूर के शो के नाम भी डाइनिंग विद द कपूर्स ही रख है। नेटफ्लिक्स पर डाइनिंग विद द कपूर्स का एक पोस्टर शेयर किया गया हैं, जिसके करीना, करिश्मा, रणबीर, रिद्धिमा कपूर के अलावा रीमा, आदर, अरमान जैन और नीतू और रणधीर कपूर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गॉसिप और अनफिल्टर बातें
इस शो के साथ कपूर फैमिली अपनी पुरानी बातें और गॉसिप देने वाले हैं, शो के जरिए फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की पर्सनल लाइफ से रुबरु होने का मौका मिलेगा। डाइनिंग टेबल पर कपूर्स के कई राज भी खुलेंगे। करीना और रणबीर को तो पहले से ही बॉलीवुड के गॉसिप किंग और क्वीन कहा जाता है। कपूर फैमिली ने इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार्स दिए हैं और अब भी कपूर परिवार का दबदबा बॉलीवुड पर बना हुआ है।
रिद्धिमा कपूर का दूसरा शो
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने फिल्मों में तो एंट्री नहीं की। मगर अब शादी ओर बेटी होने के इतने समय बाद अब रिद्धिमा भी अपने भाई और कजिंस की तरह एक्टिंग वर्ल्ड में हाथ आजमा रही हैं। नेटफ्लिक्स के ही शो Fabulous Lives vs Bollywood Wives में रणबीर की बहन रिद्धिमा फर्स्ट टाइम नजर आई थीं। मगर अब एक बार फिर वो नेटफ्लिक्स पर आपकी फैमिली शो में दिखाई देने वाली हैं, जिसमें सबका रील नहीं बल्कि रियल अंदाज देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Mannara ने Elvish को क्यों कहा चीटर? Laughter Chefs 2 में नोक-झोंक देख भारती-कृष्णा भी शॉक्ड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.