Netflix Trending show On Pakistan: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा फिल्में, वेब सीरीज और शोज देखे जाते हैं और देश-दुनिया में नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पर आता है। भारत का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ ने एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर अपने दूसरे सीजन के साथ एंट्री मार दी है और एक बार फिर शो को लोग पहले की तरह ही प्यार दे रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढकर बोल रहा है और कपिल और उनकी टोली ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं देश-दुनिया में दर्शकों को अपनी दीवाना बना दिया है। इंडिया के साथ-साथ अब तो कपिल शर्मा का नया शो पड़ोसी मुल्क में भी ट्रेंड कर रहा है और टॉप पर भी आ गया है।
कपिल शर्मा का पाकिस्तान में जलवा
दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अपनी टॉप ट्रेंडिग लिस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Netflix Trending show On Pakistan) में सबसे ज्यादा देखी जाने वाले टॉप 10 शो की रेटिंग शेयर की है। पाकिस्तान में इंडियन शोज और मूवी का तो शुरू से ही क्रेज रहा है, लेकिन इस बार पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को सबसे ज्यादा देखा गया है। यह शो वहां पर ट्रेंड कर रहा है और इसे काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है।
24 घंटे में चला कपिल शर्मा का जादू
नेटफ्लिक्स ने अपनी जो टॉप ट्रेंडिग शो की लिस्ट जारी की है, उसमें कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ ने पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है। इस शनिवार से दोबारा शुरू हुआ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ महज 24 घंटे में पाकिस्तान में टॉप पर आ गया है। नेटफ्लिक्स की यह लिस्ट 22 सितंबर 2024 की है, जिसमें कपिल शर्मा सबसे टॉप पर है, इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान में भी कपिल शर्मा के फैंस कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 के 18 कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक का पत्ता कटा! 3 बॉलीवुड की गुमनाम एक्ट्रेस
पाक नेटफ्लिक्स के टॉप 10 ट्रेंडिग शो
नेटफ्लिक्स पाकिस्तान ने अपने टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट जारी की है, जिसमें कपिल शर्मा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ टॉप पर है और बाकी 9 कौन-कौन है, आइए आपको बताते हैं।
1. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’
2.मॉन्स्टर्स
3.आई सी 814: द कंधार हाईजैक
4.एमिली इन पेरिस
5. द परफेक्ट कपल
6.लव नेक्स्ट डोर
7.ट्वाइलाइट ऑफ द गॉड्स
8.त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
9.मिडनाइट एट द पेरा पैलेस
10.मनी हाइस्ट
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: जिसकी ‘आंखें’ सुपरहिट, जीजा सुपरस्टार, सलमान के शो में करेगी ‘चमत्कार’