Toy Boy एक्टर का निधन, 37 की उम्र में तोड़ा दम, मौत की वजह बनी सस्पेंस
José de la Torre file photo
Toy Boy Actor Passed Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है, एक और एक्टर ने कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज 'टॉय बॉय' फेम एक्टर का निधन हो गया है। उनके अचानक निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं और उनके फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है। 37 साल के एक्टर जोस डे ला टोरे ने कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर कोई अपना मुरीद बना लिया था।
नहीं रहे 'टॉय बॉय' स्टार
वेब सीरीज 'टॉय बॉय' में 'इवान' का रोल निभाकर फेमस होने वाले स्पेनिश एक्टर जोस डे ला टोरे ने 5 दिसंबर को आखिरी सांस ली थी। उनके अचानक निधन की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया, क्योंकि वो महज 37 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: 38 की उम्र में मशहूर एक्टर ने दी खुशखबरी, TV छोड़ दुबई हुआ शिफ्ट, खोला खुद का रेस्टोरेंट
कब हुआ अंतिम संस्कार (Toy Boy Actor Passed Away)
'मोंटिला डिजिटल'ने एक्टर जोस डे ला टोरे के निधन की खबर शेयर की थी। बता दें कि 6 दिसंबर को स्पेन के कॉर्डोबा प्रांत में सैन फ्रांसिस्को सोलानो के पैरिश में उनका अंतिम संस्कार किया गया है। एक्टर ने कई स्पेनिश सीरीज और मूवीज में काम किया है, उनकी फीमेल्स के बीच काफी फैन फॉलोइंग थी। हालांकि अभी तक एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई है, मगर जून 2024 में एक्टर ने बताया था कि उन्हें गंभीर बीमारी का पता चला है और उनका इलाज शुरू हो गया है।
'इवान' के रोल से हुए पॉपुलर
जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि नेटफ्लिक्स की स्पेनिश थ्रिलर 'टॉय बॉय' में 'इवान' के रोल से जोस ने अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। यह एक स्ट्रिपर की कहानी है, जो अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है। इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था और ये नेटफ्लिक्स की टॉप सीरीज में शुमार है। इसके अलावा यह 'सर्व एंड प्रोटेक्ट','विस ए विस: एल ओएसिस' और 'अमर एस पैरा सिएमप्रे' में भी नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor की वो आखिरी फिल्म, जिसे अधूरा छोड़ गए ‘शोमैन’, 4 करोड़ में बनी दोगुना की कमाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.