Netflix पर खूब देखी जा रहीं ये 5 फिल्में, नंबर-4 वाली 11 हफ्ते से कर रही ट्रेंड
Netflix Top 5 Movies
Netflix Top 5 Trending Movies: ओटीटी का सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है, जिस पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज के साथ शोज भी दस्तक देते हैं। नेटफ्लिक्स पर दर्शक सबसे ज्यादा फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं, इंडिया में इस समय नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, जिसमें पहले और चौथे नंबर वाली ने तहलका ही मचा दिया है। आइए बताते हैं कि इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं 5 फिल्में कौन-सी हैं, जो टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2 Teaser: ‘बाबा निराला’ Vs ‘भोपा स्वामी’! टीजर में दिखी ‘पम्मी’ के बदले की आग
पुष्पा 2:द रूल
नेटफ्लिक्स पर साउथ की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का डंका बज रहा है, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर टॉप 1 पर ट्रेंड कर रही है। इंडियंस ऑडियंस ने थियेटर में तो मूवी पर दिल खोलकर प्यार बरसाया था। मगर ओटीटी पर आने के बाद भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है और लोग धड़ल्ले से इस फिल्म को देख रहे हैं। इंडिया में तो नेटफ्लिक्स पर 'पुष्पा 2: द रूल' की रूल कर रही है, जो 2 हफ्तों से टॉप 10 की रेस में बनी हुई है।
वेनम: द लास्ट डांस
हॉलीवुड फिल्म वेनम: द लास्ट डांस 25 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स हुई है। इस सुपरहीरो फिल्म ने साल 2024 में सिनेमाघरों में खूब नोट छापे थे। अब ओटीटी पर आने के बाद भी फिल्म इंडिया में जमकर ट्रेंड हो रही है और टॉप 2 नंबर पर बनी हुई है। इस फिल्म में एक्टर टॉम हार्डी अहम रोल में हैं, जिनकी एक्टिंग को लोग पसंद कर रहे हैं।
बोगोटा: सिटी ऑफ़ द लॉस्ट
बोगोटा: सिटी ऑफ़ द लॉस्ट एक 19 साल के कोरियन लड़के की कहानी है, जिसका नाम गुक-ही है। वो 1990 में अपने परिवार के साथ एक अच्छी जिंदगी की तलाश में बोगोटा आ जाता है। जहां वो कोलंबियाई ब्लैक मार्केट में अपनी लाइफ को ही दांव पर लगा देता है।
लकी भास्कर (Netflix Top 5 Trending Movies)
साउथ एक्टर दुलकर सलमान खान की फिल्म 'लकी भास्कर' एक क्राइम ड्रामा है,जिसकी शानदार कहानी ने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है। इस फिल्म में एक मिडल-क्लास बैंक क्लर्क अचानक से अमीर आदमी बन जाता है। इस फिल्म के सस्पेंस ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और आलम यह है कि पिछले 11 हफ्तों से यह फिल्म नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में अपना कब्जा किए हुए हैं। इस हफ्ते यह फिल्म चौथे पायदान पर है।
लुक्काज़ वर्ल्ड
'लुक्काज़ वर्ल्ड' एक मां की शानदार कहानी है, इस फिल्म को 'लॉस डॉस हेमिसफेरियोस डी लुक्का' के नाम से भी जाना जाता है। नेटफ्लिक्स पर यह 31 जनवरी को ही स्ट्रीम हुई है और इस मूवी में हॉलीवुड एक्ट्रेस बारबरा मोरी और एक्टर जुआन पाब्लो मदीना अहम रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: Gauahar Khan ने खरीदे 3 आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां !
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.