Netflix पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में, नंबर-1 पर हॉरर-कॉमेडी का कब्जा
Netflix file photo
Netflix Top 10 Trending Films: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं। हर हफ्ते ऐसे में नेटफ्लिक्स हर वीक ही उन फिल्मों और सीरीज की लिस्ट जारी करती है, जो इस बार ट्रेंड कर रही थीं। नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते टॉप 10 फिल्में कौन सी हैं, आइए हम आपको उन शानदार मूवीज के बारे में बताते हैं। अगर आप अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है, तो इस वीकेंड आप उनका मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Netflix पर 2024 में इन 5 फिल्मों ने जमाई धाक, 1 तो थी सीक्वल
'देवरा'
जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'देवरा' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही फिल्मों में 10वें पायदान पर है। इस फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म अभी भी ट्रेड कर रही है।
'सिकंदर का मुकद्दर'
तमन्ना भाटिया और जिम्मी शेरगिल स्टारर 'सिकंदर का मुकद्दर'
ने आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म लंबे समय बाद भी ट्रेंड कर रही है और अभी 9वें नंबर पर बनी है। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने खूब सराहा है।
'जिगरा' (Netflix Top 10 Trending Films)
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की भाई-बहन की कहानी बॉक्स ऑफिस पर तो लोगों ने सिरे से नकार दी थी। मगर 'जिगरा' ओटीटी पर काफी देखी जा रही है और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेडिंग मूवीज में 8वें स्थान पर बनी हुई है।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बॉक्स ऑफिस के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म ट्रेडिंग फिल्मों में 7वें पायदान पर है। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी सिंपल है और लोग इस फिल्म से कनेक्ट कर पाए थे।
'सोरगावासल'
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों की लिस्ट में छठें नंबर पर तमिल फिल्म 'सोरगावासल' है। सिद्धार्थ विश्वनाथ के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'सोरगावासल' एक जेल ड्रामा है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।
'कैरी-ऑन' (Netflix Top 10 Trending Films)
अगर आपको एक्शन थ्रिलर फिल्मों का शौक है, तो आप वीकेंड पर नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 में शामिल अमेरिकी फिल्म 'कैरी-ऑन' को अपनी वॉच लिस्ट में शुमार कर सकते हैं। इस फिल्म को जैम कोलेट सेरा ने डायरेक्ट किया है और इसके राइटर चीजे फिक्समैन हैं। इस मूवी में तारोन एगर्टन , सोफिया कार्सन , डेनिएल डेडवाइलर और जेसन बेटमैन अहम रोल में हैं।
'यो यो हनी सिंह: फेमस'
इंडिा के मोस्ट फेमस रैपर और सिंगर हनी सिंह की नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म आई है, जिसका नाम 'यो यो हनी सिंह: फेमस' है। 'यो यो हनी सिंह: फेमस' नेटफ्लिक्स की ट्रेडिंग फिल्मों की लिस्ट में टॉप 4 नंबर पर है।
'अमरन'
साई पल्लवी और शिवकार्तिकेय की फिल्म 'अमरन' ने बॉक्स ऑफिस पर तो धुंआधार कमाई की ही थी। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा रही है। नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते ट्रेडिंग मूवीज में यह फिल्म टॉप 3 में शामिल हैं। 'अमरन' के आगे दो ही फिल्में हैं, जिन्हें इस वीक लोगों ने ज्यादा देखा है।
'लकी भास्कर'
दुलकर सलमान एक शानदार एक्टर हैं और उनकी फिल्म 'लकी भास्कर' नेटफ्लिक्स की टॉप 2 ट्रेडिंग मूवी बनी हुई है। अगर आपको भी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बिग बुल' पसंद आई थी, तो आपको दुलकर की'लकी भास्कर' जरूर देखनी चाहिए। स्कैम पर बनी फिल्मों में कुछ बेहतरीन फिल्मों में से एक 'लकी भास्कर' बन गई है।
'भूल भुलैया 3'
अब बारी आती है, उस फिल्म की। जिसने इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आपना जादू सबसे ज्यादा बिखेरा है। हॉरर कॉमेडी फिल्म के तीसरे पार्ट को लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर दिल खोलकर प्यार लुटाया था। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया 3'है। इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप 1 ट्रेडिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' है।
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ में बनी फिल्म, कमाए 50 करोड़; New Year 2025 में इस दिन OTT पर होगी स्ट्रीम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.