Netflix पर इन 10 फिल्मों का बोलबाला, 1 तो 8 हफ्ते से कर रहीं ट्रेंड
Netflix top 10 movies
Netflix Top 10 Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग फिल्में देखना अब ज्यादा पसंद करते हैं और हर हफ्ते लोगों को नई फिल्मों और सीरीज का ओटीटी पर इंतजार रहता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई-नई फिल्में स्ट्रीम होती हैं। कुछ फिल्में तो लोगों का दिल इस कदर जीत लेती हैं कि वो महीनों तक ट्रेंड करती हैं। आज हम आपको इस वीक की टॉप 10 नेटफ्लिक्स मूवीज के नाम बताने जा रहे हैं और सबसे खास बात यह है कि इस लिस्ट में एक फिल्म 12 हफ्ते से तो एक दूसरी फिल्म 8 हफ्ते से ट्रेंड कर रही हैं। इन दोनों ही फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें: 19 करोड़ की फिल्म से 17 करोड़ का घाटा, विदेशी एक्ट्रेस होते हुए भी डूबी सलमान की ये फिल्म
नेटफ्लिक्स पर खूब देखी जा रही हैं ये 10 फिल्में (Netflix Top 10 Movies)
धूम धाम
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' इस हफ्ते टॉप 1 पर है, क्योंकि यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इस फिल्म की कहानी हर कोई पसंद कर रहा है और इसे आप आराम से अपनी फैमिली के साथ बैठकर भी देख सकते हैं।
कधलीका नेरामिलई
दूसरे नंबर पर तमिल रोमांटिक फिल्म 'कधलीका नेरामिलई' है, जो एक मॉर्डन स्टोरी है। इस फिल्म में रवि मोहन और निथ्या मेनन लीड रोल में हैं और दोनों ने अपनी शानदार एक्टिंग से इस सिंपल लव स्टोरी में जान डाल दी है।
पुष्पा 2:रूल
तीसरे नंबर पर साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2:रूल' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाका किया ही था। अब यह फिल्म पिछले 3 हफ्ते से नेटफ्लिक्स पर भी टॉप 10 मूवीज की रेस में बनी हुई है।
लकी भास्कर
चौथे नंबर पर जो फिल्म है, वो पिछले 12 वीक से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं और यह फिल्म दुलकर सलमान की लकी भास्कर है। इस फिल्म की यूनिक कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया है और ओटीटी पर इस फिल्म का अलग ही टशन देखने को मिल रहा है।
वेनम: द लास्ट डांस
नेटफ्लिक्स पर मोस्ट पॉपुलर अमेरिकी सुपरहिरो फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' साल 2024 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को मार्वल ने बनाया है। इसके पहले दो पार्ट आ चुके हैं और यह इसका आखिरी पार्ट है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'ला डोल्से विला' (Netflix Top 10 Movies)
नेटफ्लिक्स पर 13 फरवरी 2025 को अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ला डोल्से विला' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में स्कॉट फोले , वायलेंटे प्लासीडो और मैया रेफिको लीड रोल में है। इस फिल्म में एक पिता अपनी बेटी को एक पुराने विला को फिर से बनाने से रोकने के लिए इटली जाता है।
'द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर'
अमेरिकी हॉरर फिल्म 'द एक्सोरसिस्ट: बिलीवर' इस लिस्ट में शामिल है, जो नेटफ्लिक्स पर धड़ल्ले से देखी जा रही है। अपनी वाइफ की मौत के बाद से विक्टर ने अपनी बेटी एंजेला को अकेले ही पाला है। लेकिन एक दिन एंजेला अपनी दो दोस्तों के साथ गायब हो जाती है और जब वो वापस लौटते हैं, तो उनके बर्ताव में काफी बदलाव देखने को मिलता है। जो डरावना होता है।
भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' पिछले 8वीक से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है और टॉप 10 की लिस्ट में बनी हुई है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित अहम रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी।
'बैक इन एक्शन'
अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बैक इन एक्शन'9वें नंबर पर है, जिसे लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं। इस फिल्म में फेमस हॉलीवुड स्टार कैमरून डियाज और जेमी फॉक्स लीड रोल में है और यह एक्शन फिल्म लोगों को अच्छी लग रही है।
हनीमून क्रशर
12 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म 'हनीमून क्रशर'दसवें नंबर पर है और इस फिल्म को टॉप 10 लिस्ट में अभी 1 ही हफ्ता हुआ है। यह फिल्म महज 1 घंटा 35 मिनट की है, जिसमें आपको एक मजेदार कहानी देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Engaged में डबल एविक्शन, JioHotstar पर रोका की जगह धोखा; दो कंटेस्टेंट बाहर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.