TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

मशहूर एक्ट्रेस Lana Condor ने रचाई इंटीमेट वेडिंग, लिपलॉक करते फोटो आई सामने

Lana Condor Wedding Photos: सुरभि ज्योति के बाद अब एक और मशहूर एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई है। नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपलुर सीरीज 'टू ऑल द बॉयज़ आई'व लव्ड बिफोर' फेम एक्ट्रेस लाना कोंडोर अपने सभी मेल फैंस का दिल तोड़कर अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।

Lana Condor Wedding Photos
Lana Condor Wedding Photos: सुरभि ज्योति के बाद अब एक और मशहूर एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई है। नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपलुर सीरीज 'टू ऑल द बॉयज़ आई'व लव्ड बिफोर' फेम एक्ट्रेस लाना कोंडोर अपने सभी मेल फैंस का दिल तोड़कर अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। हॉलीवुड एक्ट्रेस लाना कोंडोर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है और उन्हें अपनी शादी की गुड न्यूज दी है। एक्ट्रेस ने दिवाली के खास मौके पर शादी की है और यह न्यूज सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

लाना कोंडोर ने की इंटीमेट वेडिंग

कई सुपरहिट फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस लाना कोंडोर ने अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड और म्यूजिशियन एंथनी टोरे से 1 नवंबर को प्राइवेट वेडिंग की है। कपल ने मालिबू में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी की। लाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो और उनके पति दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं। यह भी पढ़ें: सुपरस्टार मां की फ्लॉप बेटी, 12 साल बाद टूटी शादी, ‘धूम’ से भी नहीं चमकी किस्मत, 43 में करेंगी कमबैक

लिपलॉक करता दिखा कपल (Lana Condor Wedding Photos)

लाना कोंडोर ने एंथनी टोरे के साथ अपनी शादी की जो फोटोज शेयर की है, उसमें पहली ही फोटो में कपल लिपलॉक करता दिख रहा है। सफेद रंग के वेडिंग गाउन में लाना बेहद हसीन लग रही हैं और ब्लैक कलर के क्लासिक सूट में बहुक हैंडसम लग रहे हैं।  दूसरी फोटो में कपल एक-दूजे का हाथ पकड़े चलते दिखाई दे रहे हैं।

कब हुई कपल की पहली मुलाकात

बता दें कि लाना कोंडोर और एंथनी टोरे कई साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और लंबे समय तक डेट करने के बाद कपल ने साल 2024 में शादी करने का कदम उठाया है। यह कपल पहली बार एमी अवॉर्ड्स पार्टी में मिला था, उस मीटिंग के बारे में बताते हुए लाना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, 'हम दोनों वहाँ अकेले थे और कमरे के दूसरी तरफ़ से एक दूसरे को देखा।' यह भी पढ़ें: 1 डायलॉग से कमाए 6.5 करोड़ रुपये, कमाई का 70 फीसदी किया दान, शाहरुख-सलमान से ज्यादा है फीस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.