The Great Indian Kapil Sharma Show: अजय देवगन की अपकमिंग मूवी ‘सन ऑफ सरदार 2’ सुर्खियों में छाई हुई है। इस बार मूवी में संजय दत्त की जगह रवि किशन नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जो काफी कमाल भी लग रहे हैं। वहीं स्टारकास्ट हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नजर आई। यहां रवि किशन ने खुलासा किया कि संजय दत्त की जगह इस मूवी में उन्हें कैसे मिली। आइए आपको भी बताते हैं रवि किशन ने अपनी मूवी के किरदार को लेकर क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: 160 पान, एक किरदार ने ऑस्कर में भेजा, Ravi Kishan से Netflix पर हुई चूक, कपिल ने पकड़ी
कैसे मिला संजय दत्त का रोल?
नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा के शो के तीसरे सीजन का पांचवां एपिसोड जारी किया गया। इसमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की पूरी स्टारकास्ट ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इस दौरान कपिल ने रवि किशन के किरदार के बारे में पूछते हुए कहा कि पहले पार्ट में हमने संजय दत्त को सरदार के रूप में मूवी में देखा था लेकिन इस मूवी में रवि किशन को संजय दत्त का रोल कैसे मिला?
रवि किशन ने बताया किस्सा
कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए रवि किशन ने कहा कि दरअसल इसका क्रेडिट अजय देवगन को जाता है। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि संजय दत्त का वीजा रिजेक्ट हो गया है तो क्या आप इस मूवी में उनकी जगह रोल करोगे? बस फिर क्या था मैंने तुरंत हां कर दी और आज मैं मूवी का हिस्सा बन पाया।’
सरदार के किरदार में कैसे फिट रवि किशन?
वहीं कपिल ने इसके बाद पूछा कि उन्हें मूवी में कास्टिंग को लेकर सवाल किया। उन्होंने पूछा कि संजय दत्त को चलो रियल लाइफ में भी पंजाबी हैं लेकिन रवि किशन तो यूपी के हैं तो उन्हें पंजाबी किरदार कैसे मिल गया? इस पर अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मूवी की कहानी के लिए ये फिट हैं। क्योंकि मूवी में उन्होंने आधे पंजाबी और आधे बिहारी सरदार का रोल निभाया है।
रवि किशन के पिता की तीन शादियां!
वहीं इसके बाद रवि किशन ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि मूवी में मेरे पिताजी एक ट्रक ड्राइवर होते हैं और वो जहां जाते हैं वहां शादी करते हैं। पहली बीवी उनकी पंजाब में होती है। इसके बाद वो पंजाब से ट्रक लेकर बिहार गए और वहां उन्हें दूसरी बीवी मिली जिससे मैं हुआ और इसके बाद वो लंदन गए तो वहां भी उन्हें एक पोल डांसर मिली और उन्होंने शादी कर ली। वहीं इसके बाद अजय और रवि ने कहा कि मूवी में आपको ये अनोखी कहानी देखकर मजा आएगा। थिएटर में ये मूवी 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘जीतू भैया’ ने जब सीनियर लड़की को किया था प्रपोज, Kapil Sharma के शो में बताया- फिर क्या हुआ?