OTT New Releases: नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो पर ये 6 फिल्में होंगी रिलीज
OTT Releases This Week
OTT Releases This Week: आने वाला हफ्ता एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज के रिलीज का सिलसिला शुरू होगा। रोमांच से भरपूर इन फिल्मों और शोज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है।
द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट, 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। अब ये फिल्म ऑनलाइन रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। 10 जनवरी को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो जाएगी। इस फिल्म की लीड कास्ट की बात करें तो इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा हैं।
ब्लैक वॉरेंट
वेब सीरीज ब्लैक वॉरेंट में तिहाड़ जेल की इनसाइड स्टोरी दिखने को मिलेगी। ये सीरीज ब्लैक वॉरेंट के नाम पर आधारित है। सीरीज में जेल के अधिकारी की कहानी को दिखाया गया है। ये सीरीज रोमांच और थ्रिलर से भरी होगी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी।
गूजबंप्स: द वैनिशिंग
अगर आप एंटीलॉजी हॉरर थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपके लिए गूजबंप्स: द वैनिशिंग जल्द ही रिलीज होने जा रही है। ये गूजबंप्स का सेकंड सीजन होगा। इस सीरीज इस हफ्ते की मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज में शामिल है। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 जनवरी से रिलीज किया जाएगा। इसके कास्ट की बात करें तो डेविड श्विमर, जडेन, बार्टेल्स, सैम मैकार्थी लीड रोल में शामिल हैं।
ऐड विटम
ऐड विटम ड्रामा और एक्शन से भरी हुई सीरीज है। इसमें गिलौम कैनेट, नासिम लायस और स्टीफन कैलॉर्ड लीड रोल में हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के सामने होंगे श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल, क्या खुलेगा तलाक रूमर्स का राज?
असुर
असुर सीरीज साल 1979 में चार बहनों की कहानी के बारे में है। इनकी लाइफ यू टर्न ले लेती है जब उन्हें अपने पिता के अफेयर के बारे में पता चलता है। इस सीरीज में माचिको ओनो, री मियाजावा और जोलेन किम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। असुर 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
ऑन कॉल
'ऑन कॉल' कैलिफोर्निया के दो पुलिस अधिकारियों ट्रेसी हार्मन (बेलिसारियो) और एलेक्स डियाज (लैराकुएंते) की कहानी है। ये फिल्म 9 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में ट्रॉयन बेलिसारियो, ब्रैंडन लाराकुएंते और एरिक ला सैले लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: चहल से तलाक की अफवाहों पर पहली बार Dhanashree बोलीं-मेरे करैक्टर के बारे में गलत…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.