TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Year Ender 2024: Netflix पर 2024 में इन 5 फिल्मों ने जमाई धाक, 1 तो थी सीक्वल

Year Ender 2024: साल 2024 जितना बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए खास नहीं रहा है,मगर ओटीटी पर कुछ फिल्मों ने अपनी धाक जमाई है। ओटीटी पर साल 2024 में आई फिल्मों में से 5 फिल्में ऐसी थी, जिनके बारे में सबसे ज्यादा बातें हुई है, जिनमें तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी की फिल्में शामिल हैं।

Year Ender 2024 file photo
Year Ender 2024: कोविड के बाद से थियेटर से ज्यादा लोग ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली ओरिजनल फिल्मों से लेकर थियेटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। साल 2024 जितना बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए खास नहीं रहा है,मगर ओटीटी पर कुछ फिल्मों ने अपनी धाक जमाई है।

महाराज  (Year Ender 2024)

आमिर खान के बेटे जुनैद की डेब्यू फिल्म महाराज ने भी नेटफ्लिक्स पर आते ही तहलका मचा दिया था। इस फिल्म की कहानी एक बाबा पर आधारित थी, जो लड़कियों के साथ गलत करता है। ढोंगी बाबा का सच सामने लाने की इस लड़ाई को लोगों ने काफी पसंद किया था और फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले थे।

सेक्टर 36 (Year Ender 2024)

विक्रांत मेसी स्टारर सेक्टर 36 नेटफ्लिक्स की उन फिल्मों में से है, जिन्हें देखने के बाद लोग खुद कह उठते हैं कि काश ऐसी फिल्में थियेटर्स में रिलीज हो। जाने-माने निठारी कांड पर बनी इस फिल्म में स्टार्स ने न सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग की। उसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की कहानी भी काफी शानदार बनाई थी, जिसने लोगों को देखने के लिए मजबूर कर दिया।

फिर आई हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी स्टारर 'हसीन दिलरुबा' हिट साबित हुई थी, ऐसे में साल 2024 में उस फिल्म का सीक्वल मेकर्स ने रिलीज किया। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जिसमें सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल जैसे स्टार्स ने नई एंट्री मारी।तापसी और विक्रांत के इस अतरंगी प्यार की कहानी को मेकर्स ने नया मोड़ दिया और इस बार सस्पेंस पहले से ज्यादा देखने को मिला। नेटफ्लिक्स पर आई 'फिर आई हसीन दिलरुबा' ने ओटीटी पर अपना एक बार फिर जादू चलाया।

अमर सिंह चमकीला

नेटफ्लिक्स पर साल 2024 पर आई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' एक रियल लाइफ स्टोरी थी, जिसमें फेमस पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की लाइफ के बारे में बताया गया था। इस मूवी में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर धूम मचा दी थी, लोगों ने फिल्म की काफी तारीफ की थी।

लापता लेडीज

आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लोगों ने खूब प्यार दिया था। इस फिल्म में चार नए एक्टर्स लोगों को देखने को मिले, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर फिल्म के ऑस्कर तक तो पहुंचा दिया। भले ही फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन इस फिल्म को लोगों से बहुत प्यार मिला था। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई यह ट्रेंडिंग मूवीज में से एक है। यह भी पढे़ें: Shrutika Arjun बनीं नई टाइमगॉट, वोटिंग ट्रेंड में बड़ा फेरबदल, दुश्मन होगा बेघर? यह भी पढे़ें: Malaika Arora के रेस्टोरेंट में शूरा के बिना दिखे Arbaaz Khan, खान परिवार ने दिया साथ    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.