Malayalam Crime and Thriller Film: हर साल सिनेमाघरों में कई अलग-अलग जोनर की फिल्में रिलीज होती हैं. इसमें क्राइम, सस्पेंस, थ्रिल और कोर्टरूम ड्रामा के जोनर वाली फिल्में हमेशा ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हैं. अगर आप भी ऐसी किसी हिट फिल्म का आनंद इस वीकेंड पर घर बैठे लेना चाहते हैं, तो आज हम आपके के लिए एक फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आप बॉलीवुड की हिट फिल्म 'पिंक' को भूल जाएंगे. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और इसकी IMDb रेटिंग के बारे में बताते हैं।
क्या हैं फिल्म का नाम?
इस बेहतरीन फिल्म का नाम 'नीरू' है, जो कि एक मलयालम क्राइम, थ्रिलर और कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी बहुत शानदार और एंगेजिंग है. पूरी फिल्म में आपको एक भी जगह बोरियत फील नहीं होगी. फिल्म में आसान भाषा के साथ कई कानूनी दाव-पेच को समझाया गया है. पूरी फिल्म में इंसाफ की लड़ाई और सच्चाई की जीत के बारे में बताया गया है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 23 मिनट की साउथ की वो फिल्म, जो हिलाकर रख देगी दिमाग, सस्पेंस के मामले में ‘दृश्यम’ भी कुछ नहीं
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की शुरुआत सारा के घर से होती है, जहां पुलिस छानबीन करती है. इसके बाद सारा का मेडिकल किया जाता है, जिसमें रेप की बात कंफर्म हो जाती है. इसके बाद फिल्म में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है, जो एक बड़े बिजनेसमैन का बेटा है. फिल्म में आगे बताया जाता है कि सारा एक अंधी लड़की है; उसके साथ यह वारदात उस वक्त होती है जब उसके पापा-मम्मी एक शादी में गए होते हैं. पहले तो आरोपी के वकील द्वारा सारा के पापा-मम्मी को केस न लड़ने के लिए फोर्स किया जाता है; जब वे नहीं मानते, तब उनकी बदनामी की जाती है. इसी बीच उनकी मदद करने के लिए वकील विजय मोहन आते हैं, जिसके बाद फिल्म में कोर्टरूम ड्रामा शुरू होता है.
कहां देख सकते हैं फिल्म
मोहन लाल, अनास्वरा राजन, और प्रियामणी स्टारर फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं. 2 घंटे 32 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली। ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी.