मेलबर्न कॉन्सर्ट में क्यों ट्रोल हुईं ‘सेल्फी क्वीन’? स्टेज पर आते ही छलक पड़े नेहा कक्कड़ के आंसू
बॉलीवुड की 'सेल्फी क्वीन' नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो रोते हुए स्टेज से ही अपने फैंस से बात कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: उम्र 12 साल, नेटवर्थ 13 करोड़, एक्सप्रेशन की है क्वीन, सुपरस्टार्स संग किया काम, पहचाना कौन?
कॉन्सर्ट में लेट पहुंची सिंगर
दरअसल नेहा कक्कड़ का हाल ही में मेलबर्न में लाइव कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान वो कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची। इसके बाद उनके फैंस काफी नाराज हो गए। हालांकि एक्ट्रेस जब 3 घंटे बाद स्टेज पर परफॉर्म करने आईं तो वो खुद को रोक ना सकीं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने परफॉरमेंस के लिए देरी से पहुंचने के लिए फैंस से माफी भी मांगी।
https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1jivviy/neha_kakkar_crying_for_being_3_hrs_late_at_a/?utm_source=embedv2&utm_medium=post_embed&utm_content=whitespace&embed_host_url=https://www.timesnownews.com/entertainment-news/bollywood/neha-kakkar-breaks-down-at-melbourne-concert-after-reaching-3-hours-late-angry-fans-say-go-back-article-119443779&rdt=59386
फैंस से मांगी माफी
नेहा ने कहा, 'दोस्तों आप बहुत प्यारे हैं आपने धैर्य के साथ मेरा इंतजार किया। इतनी देर से आप मेरा इंतजार कर रहे हैं। मैंने आज तक किसी को इंतजार नहीं कराया और मैं इस चीज से नफरत करती हूं। मुझे बेहद खेद है और आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो। ये शाम मुझे हमेशा याद रहने वाली है। आप सभी मेरे लिए अपना टाइम निकालकर आए हो। मैं वादा करती हूं कि आप सभी एन्जॉय करें।'
क्या बोले यूजर्स?
अब रेडिट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया एक्टिंग। ये इंडियन आइडल नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, '3 घंटे देरी? यह बहुत ही अव्यवसायिकता है। कम से कम पैसे वापस तो कर ही सकती हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसको समझाओ कोई ये सब इंडिया में चलता है बाहर नहीं चलता।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'वो छोटी-छोटी बातों पर रोती हैं, नया कुछ नहीं है।'
यह भी पढ़ें: Jaat से Kesari Chapter 2 तक अप्रैल 2025 में रिलीज होगी ये 5 नई फिल्में, नोट कर लें डेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.