Roadies के सेट पर क्यों बेहोश हुईं Neha Dhupia? एक्ट्रेस ने शेयर की हेल्थ अपडेट
Neha Dhupia Faints on Roadies 20 Set: रियलिटी शो 'रोडीज' का सीजन 20 इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। शो के सेट से बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस शो की शूटिंग के बीच सेट पर ही बेहोश हो गईं। इससे उनके फैंस भी काफी परेशान हो गए। वहीं नेहा ने अब अपनी हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई है। नेहा शो में गैंग लीडर के रूप में दिखाई दे रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर हेल्थ को लेकर नेहा ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Samay Raina की नेटवर्थ कितनी? जिसने अमिताभ बच्चन से मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा
फैंस हुए परेशान
नेहा काफी समय से शो के साथ जुड़ी हैं। नए सीजन में एक्ट्रेस फिर से गैंग लीडर बनकर आई हैं। उनके साथ शो में तीन गैंग लीडर्स और हैं। इनमें एल्विश यादव, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती शामिल हैं। वहीं रणविजय सिंह शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल शो के ऑडियंस चल रहे हैं। अब इस दौरान नेहा के सेट पर बेहोश होने से सभी चिंता में आ गए हैं।
नेहा ने दी हेल्थ अपडेट
हालांकि एक्ट्रेस ने फैंस को एक जानकारी भी साझा की है। उन्होंने बताया, 'यह एक छोटी सी हेल्थ समस्या थी। मैं अपने पैरों पर वापस खड़ी हो गई हूं और पहले की तरह ही स्वस्थ और उत्साहित हूं।' नेहा ने इस घटना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। फिर से वो गैंग लीडर के रूप में अपनी जर्नी जारी रखने के लिए तैयार हैं।
नेहा ने जारी रखी शूटिंग
वहीं शो के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने भी नेहा की हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने बताया कि बिजी वर्क शेड्यूल के चलते ऐसा हुआ, लेकिन नेहा ने तुरंत खड़े होकर अपना काम जारी रखा। साथ ही उन्होंने एक लीडर के रूप में शो के ऑडिशन में पूरा योगदान किया। पिछले सीजन में रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला गैंग लीडर के रूप में दिखाई दिए थे।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case में बड़ा खुलासा, CCTV से मैच हुआ आरोपी का चेहरा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.