Masaba Gupta ने नवमी पर दिया बेटी को जन्म, नीना गुप्ता से लोग बोले- बधाई हो!
masaba gupta
Masaba Gupta Welcome baby girl: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता मां बन गई हैं, उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। मसाबा और उनके पति एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने अपने पहले बच्चे का दुनिया में वेलकम किया है। कपल ने सोशल मीडिया पर बेबी गर्ल के पैदा होने की गुड न्यूज अपने चाहने वालों के साथ साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखाई है।
नवमी पर घर आई देवी (Masaba Gupta Welcome baby girl)
मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर खुशखबरी दी है कि उनके घर नवमी के दिन बेटी का जन्म हुआ है। मसाबा और सत्यदीप ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए फोटो भी शेयर की है, जिसमें बेबी गर्ल के छोटे-छोटे पैर पकड़े एक हाथ दिख रहा है।
नानी बनीं नीना गुप्ता
दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने बेटी को जन्म दिया है और नीना अब नानी बन गई हैं। नानी बनने के बाद नीना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और सोशल मीडिया पर लोग भी उन्हें नानी बनने के लिए बधाई हो बोल रहे हैं। मसाबा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
शादी के 1 साल बाद बनीं मां
मसाबा गुप्ता और एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने 27 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी और शादी के एक साल बाद अब कपल पैरेंट्स बन गया है। बता दें कि मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही यह दूसरी शादी है, दोनों की पहली शादी कुछ ही समय में टूट गई थी। मसाबा के पहले पति का नाम मधु मंटेना है और सत्यदीप की पहली वाइफ एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी थीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.