TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Govinda संग अफेयर की अफवाहों पर Neelam Kothari ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- खेल का हिस्सा…

Neelam Kothari On Affair With Govinda: 'दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से' पर जब गोविंदा थिरके थे उस दौरान एक्टर का नीलम कोठारी के साथ लोग नाम जोड़ने लगे थे। करियर के पीक पर उड़ी गोविंदा संग अफवाहों पर नीलम ने अब हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की है।

Neelam Kothari On Affair With Govinda
Neelam Kothari On Affair With Govinda: एक्टिंग की दुनिया से दूर नीलम कोठारी आज-कल  रियलिटी टीवी शो, फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से सुर्खियां बटोर रही हैं। इस शो में नीलम कोठारी अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी चीजें शेयर की हैं। हाल ही में नीलम कोठारी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ अपने अफेयर के बारे में बात की है। नीलम कोठारी ने बताया है कि जब उनका करियर पीक पर चल रहा था उस दौरान उनका गोविंदा के साथ लोगों ने नाम जोड़ना शुरू कर दिया था।

गोविंदा संग अफेयर पर नीलम कोठारी ने खुलकर की बात

नीलम कोठारी ने हाल ही में हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत की है। इस दौरान नीलम कोठारी से उनके और गोविंदा के रिश्ते के बारे में पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा "लगता है कि लिंक अप पूरे खेल का हिस्सा था। कोई भी स्पष्ट करने वाला नहीं था। उस समय जिसका जो दिल किया उसने छाप दिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उन दिनों हम प्रेस से डरते थे। क्योंकि यह कलम की ताकत थी और यह इसका एक हिस्सा था। अगर आपने 2-3 से ज्यादा फिल्में की, तो बस यही समझा जाता था।"

गोविंदा को भी पसंद थीं नीलम कोठारी

बता दें कि नीलम कोठारी और गोविंदा के अफेयर की शुरुआत तब शुरू हुई थी जब फिल्म 'कुली नंबर 1' के दौरान एक इंटरव्यू में गोविंदा ने नीलम कोठारी से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। साल 1990 के दौरान स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था, "मैं नीलम की तारीफ करना बंद नहीं कर सकता था। मैं अपने दोस्तों से, अपने परिवार से, यहां तक कि सुनीता से भी उनकी बात करता था। मैं सुनीता से कहता था कि वह खुद को बदले और नीलम की तरह बने।" यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से वायरल हुई अनुष्का की ऐसी तस्वीर, उदासी देख टेंशन में दिखे फैंस

गोविंदा और नीलम की साथ में हिट फिल्में

नीलम कोठारी और गोविंदा ने साथ में कई फिल्में की हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे। नीलम कोठारी और गोविंदा ने साथ में घर में राम गली में श्याम, बिल्लू बादशाह, सिन्दूर, खुदगर्ज जैसी हिट फिल्में साथ में की हैं। नीलम कोठारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स के हालिया एपिसोड में महीप कपूर, भावना पांडे, सीमा किरण सजदेह, रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला के साथ नजर आ रही हैं। वह 'मसाबा मसाबा' और 'मेड इन हेवन' में भी नजर आई थीं। यह भी पढ़ें: मौत के 54 घंटे पहले ही Sharda Sinha को हो गया था एहसास, कभी गीत गुनगुनाने तो कभी खुद से करने लगी थी बात

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.