TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Nayanthara की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पर विवाद, भेजा गया 5 करोड़ का नोटिस

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल एक बार फिर विवादों में आ गई है। ताजा खबर यह है कि इसके निर्माताओं को हाईकोर्ट से कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिससे डॉक्यूमेंट्री पर उठ रहे सवाल और बढ़ गए हैं।

Photo Credit- Social Media
एक्ट्रेस नयनतारा की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ नवंबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह डॉक्यूमेंट्री नयनतारा की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को दिखाती है, जिसमें उनके पति विग्नेश शिवन और जुड़वां बच्चों की झलक भी होगी, लेकिन यह डॉक्यूमेंट्री लगातार विवादों में घिरी हुई है। पहले एक्टर धनुष ने डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स पर केस किया और अब 2005 की सुपरहिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के फुटेज के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

क्या है मामला?

'चंद्रमुखी' के निर्माता एपी इंटरनेशनल ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के कुछ फुटेज बिना इजाजत के इस्तेमाल किए गए हैं। लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय ने इस पर एक्शन लेते हुए डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर टार्क स्टूडियो एलएलपी और नेटफ्लिक्स इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा है। एपी इंटरनेशनल का दावा है कि उनके पास 'चंद्रमुखी' फिल्म के ऑडियो और वीडियो राइट्स हैं। फिर भी डॉक्यूमेंट्री के मेकर्स ने बिना लाइसेंस या इजाजत के फिल्म के सीन और गानों का इस्तेमाल किया। उन्होंने ये फुटेज YouTube से लेकर डॉक्यूमेंट्री में डाले, जो कॉपीराइट कानून का उल्लंघन है। कंपनी ने मेकर्स को पहले ही लीगल नोटिस भेजा था और ₹5 करोड़ का मुआवजा मांगा है। एपी इंटरनेशनल चाहती है कि कोर्ट डॉक्यूमेंट्री के उन हिस्सों पर स्थायी रोक लगाए जिनमें 'चंद्रमुखी' के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं। साथ ही उनसे फुटेज हटाने की मांग की गई है।

पहले भी हो चुका है विवाद

इससे पहले अभिनेता धनुष ने भी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ केस किया था। उन्होंने कहा था कि डॉक्यूमेंट्री में उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के फुटेज का इस्तेमाल बिना इजाजत के किया गया। उन्होंने हाईकोर्ट में ₹10 करोड़ का केस किया। ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda की फिल्म ‘किंगडम’ हिन्दी में नहीं होगी रिलीज, जानिए क्या है वजह?  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.