TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bhojpuri Navratri Song: देवी मां की भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह, वायरल हुआ ‘बड़ा भाग मईया अईली…’

Akshara Singh Bhojpuri Devi Maa Navratri Song: शरदीय नवरात्रि के दौरान भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का देवी मां गीत 'बड़ा भाग मईया अईली…' खूब वायरल हो रहा है।

देवी मां की भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह

Akshara Singh Bhojpuri Devi Maa Navratri Song: पूरे देश में इन दिनों शरदीय नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. हर गली, हल मोहल्ले और इलाके में मां दूर्गा पंडाल लगी हुआ, जहां दिन-रात की परवाह किए बिना देवी मां दुर्गा के भजन चलाए जा रहे हैं. वहीं, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तो नवरात्रि को लेकर एक अगल ही माहौल चल रहा है. नवरात्रि से पहले ही भोजपुरी सिंगर्स देवी मां गीत रिलीज कर रहे हैं. जहां इंडस्ट्री के सिंगर्स देवी मां के नए-नए गीत ला रहे हैं. वहीं इस बीच अक्षरा सिंह का एक पूराना देवी मां गीत खूब वायरल हो रहा है.

अक्षरा का 'बड़ा भाग मईया अईली…' गीत

शरदीय नवरात्रि में वायरल हो रहे अक्षरा सिंह के इस देवी मां गीत के बोल 'बड़ा भाग मईया अईली…' है. इस गीत में नवरात्रि के दौरान देवी मां के घर आने पर उनकी सेवा करने के भाव को परोसा गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह मालिन को धीरे-धीरे माता रानी का चौक पूरने, उनके स्थान की साफ-सफाई करने और मां चढ़ाने वाले फूल लाने का अनुरोध करती हैं. इस दौरान अक्षरा सिंह पूजा की थाल सजाकर देवी मां की आरती करती हुई दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा गीत में नवरात्रि के आखिर में होने वाली कन्या पूजा के बारे में बताया गया.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 5: अक्षय-अरशद 100 करोड़ से कुछ कदम दूर, जानें फिल्म का टोटल कमाई

देवी मां की सेवा

इस गीत में अक्षरा सिंह अपनी मधुर आवाज और दिल को छू लेने वाले लिरिक्स के जरिए देवी मां की सेवा कैसी करनी चाहिए इस बारे में विस्तार से बताती और समझाती नजर आ रही हैं. गाने के बोल में बताया गया है कि देवी के आने पर उनके पैर पराखने (पैर धोना) चाहिए, फिर उन्हें सिंदूर तिलक करना चाहिए. इसके बाद उनका पूरा श्रृंगार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की ‘लव कुश रामलीला’ से बाहर हुईं पूनम पांडे, नहीं निभाएंग मंदोदरी का रोल,जानिए वजह

कब रिलीज हुआ देवी मां का गीत

अक्षरा सिंह का 'बड़ा भाग मईया अईली…' देवी मां गीत पिछले साल 2024 के अक्टूबर महीने में रिलीज हुआ था. इस भोजपुरी नवरात्रि सॉन्ग को यूट्यूब पर अब तक 2.4 लाख बार देखा जा चुका है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.