Navratri Song: शरद नवरात्रि के पवन पर्व की शुरुआत आज से हो गई है. देश के कोने-कोने में देवी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है. इसके अलावा लोगों के घरों में देवी मां का कलश बैठाकर चौकी लगाई गई है. हर तरह के लोग मां दुर्गा की भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री अपने नए देवी गीत के साथ इस भक्ति भरे माहौल को और भी ज्यादा भक्तिमय बना रहा है. पवन सिंह और नीलकमल सिंह समेत कई भोजपुरी स्टार्स ने नवरात्रि से पहले ही अपने नए देवी गीत रिलीज कर रहे हैं, जिनके साथ आप अपना नवरात्रि का त्योहार और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.
‘माई के आरती उतारे’
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने नवरात्रि शुरू से होने से पहले ही ‘माई के आरती उतारे’ सॉन्ग को रिलीज कर दिया था. इस देवी गीत में पवन सिंह के नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते और भक्ति में डूबी हुए दिखाई दे रहे हैं. पवन सिंह के इस नए देवी गीत को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर ‘माई के आरती उतारे’ को 3 लाख बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं रोने भी लगा…’, The Ba***ds of Bollywood के ‘कहो न कहो’ वायरल सीन पर क्या बोले राघव
'निमिया डढ़िया'
भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने नवरात्रि के शुरू होने के ठीक 6 दिन पहले ही एक नया देवी गीत रिलीज किया, जिसके बोल 'निमिया डढ़िया' है. इस गाने में नीलकमल सिंह अपने दोस्तों के साथ देवी मां दुर्गा की पूजा करते दिखे रहे हैं. इस गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। यूट्यूब पर ‘निमिया डढ़िया’ को 4.23 लाख बार देखा जा चुका है.
'माई आवत हो बाड़ी'
देवी मां का ये भोजपुरी गीत 4 दिन पहले ही Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूचैनलनल पर रिलीज हुआ है. इस नए देवी गीत को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. इस गाने में माही श्रीवस्तव नवरात्रि से पहले घर को सजाती और सफाई करती दिखाई दे रही हैं. यूट्यूब पर 'माई आवत हो बाड़ी' को 2.71 लाख बार देखा जा चुहै.