Wednesday, 4 December, 2024

---विज्ञापन---

Navjot Singh Sidhu ने याद किए पत्नी के कैंसर स्ट्रगल के दिन, कपिल शर्मा के शो में रोने लगे एक्टर

The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी वाइफ के कैंसर स्ट्रगल के बारे में बताया है। वाइफ के सामने ही स्टेज पर काफी इमोशनल भी होते हुए दिखे।

The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: क्रिकेटर से एक्टर बने नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ ने हाल ही में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात दी है। नवजोत सिंह सिद्धू और नवजोत कौर सिद्धू को कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया। कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी वाइफ के कैंसर के स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। कैंसर के चौथे स्टेज को उनकी वाइफ नवजोत कौर सिद्धू ने कैसे मात दी है इस बारे में एक्टर बताते हुए इमोशनल हुए हैं। आइये देखते हैं नवजोत ने क्या-क्या बताया है।

कपिल शर्मा ने नवजोत कौर के कैंसर की जर्नी का किया जिक्र

कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में हरभजन सिंह और गीता बसरा के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और नवजोत कौर सिद्धू मेहमान बने थे। एपिसोड के दौरान कपिल ने नवजोत कौर के कैंसर के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा, “सिद्धू पाजी और भाभी एक बहुत ही प्यारी जोड़ी हैं। दोनों में मस्ती, हंसी-मजाक और हमेशा मुस्कुराहट रहती है, लेकिन कभी-कभी ऐसी कहानियां होती हैं जिन्हें कोई शेयर नहीं करता। एक समय ऐसा भी था जब भाभी को कैंसर का पता चला और उन्होंने आपको बताया भी नहीं क्योंकि आप जेल में थे। यह बहुत ही मुश्किल समय था। वह पल ऐसा था, हम इसे न्यूज के जरिए हम ध्यम से देख रहे थे। मुझे उस पल के बारे में आश्चर्य होता है जब आपका जीवन साथी ऐसे दौर से गुजरता है। पाजी आप बहुत मजबूत आदमी हैं और भाभी भी।”

नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किया वाइफ के कैंसर स्ट्रगल का दौर

कपिल शर्मा की बाते सुनते हुए नवजोत सिंह सिद्धू काफी इमोशनल होते हुए नजर आते हैं। इसके बात वो कहते हैं, “आप देखिए, मैं उसके बिना नहीं रह सकता। मुझे ऐसा लगने लगा कि इसको कुछ होगा तो मैं कैसे जिऊंगा। यह इतना कठिन दौर था, लेकिन वह मजबूत थी, बेहद मजबूत थी। पूरा परिवार खड़ा था। मैंने देवी मां से एक ही बात मांगी कि तू मेरी लेले जान पर इसको बचा ले।”

यह भी पढे़ं:  Bold Wild Card की एंट्री से Bigg Boss 18 का बदला रंग? टीआरपी की क्या रही हालत

कीमो के बाद भी मुस्करा रही थी नवजोत कौर सिद्धू

सिद्धू आगे कहते हुए बोले, “मैं अपनी वाइफ के बिना नहीं रह सकता।कीमोथेरेपी के दौरान, उसने अपना दर्द व्यक्त नहीं किया, जहां भी कीमोथेरेपी लीक हुई, उसका हाथ खराब हो गया, हमें 100 गुना हो गया। लेकिन जब मरीज खुद मुस्कुरा रहा हो, तो दूसरे क्या कर सकते हैं? उनको मैंने उदास ही नहीं होने दिया, क्योंकि मैं हमेशा मुस्कुराता रहा। तुझे क्या पता, तू तो हंस रही होती थी, हम कमरे के बाहर जाके रो रहे थे। जब सीरिंज हटाई गईं तो हमने वादा किया था कि हर कीमो के बाद छुट्टी पर जाएंगे। ताकि माइंड भटक जाए।”

यह भी पढे़ं: Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3’-‘सिंघम अगेन’ में जंग जारी, ‘कंगुवा’-‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने दिखाए अपने रंग

First published on: Nov 22, 2024 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.