TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘UP Bihar तो लूटा, पंजाबी भी मालामाल… ‘, Navjot Sidhu ने जब शिल्पा शेट्टी से किया फ्लर्ट

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड रिलीज हो गया है। इस शो में शिल्पा-शमिता शेट्टी और हुमा कुरैशी-साकिब सलीम की जोड़ी पहुंची। इस दौरान शिल्पा शेट्टी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू फ्लर्ट करते दिखाई दिए।

The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर इस समय कपिल शर्मा का कॉमेडी शो काफी ट्रेंड कर रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हाल ही में दो नए एपिसोड रिलीज किए गए हैं; ये दोनों एपिसोड रक्षाबंधन सेलिब्रेशन पर थे। इसलिए शो के इस एपिसोड में शिल्पा-शमिता शेट्टी और हुमा कुरैशी-साकिब सलीम भाई-बहन की जोड़ी मेहमान बनकर कर आए। इस दौरान इन भाई-बहनों की जोड़ी ने अपने बचपन के किस्से से लेकर जवानी तक राज खोल दिए। एक ओर जहां हुमा कुरैशी ने शो पर कई राज खोले। वहीं दूसरी तरफ नबजोत सिंह सिद्धू शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के साथ खूब फ्लर्ट करते दिखाई दिए। चलिए आपको शो में नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या कह कर शिल्पा शेट्टी फलर्ट किया?

'पंजाबी भी मालामाल…'

शो में कपिल की हिट फिल्मों और गानों को लेकर बात कर रहे थे। इसी बीच शिल्पा के हिट सॉन्ग 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने…' पर बात होने लगी। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने शिल्पा शेट्टी से फ्लर्ट करते हुए कहा कि मोहतरमा ने यूपी-बिहार लूट लिया है। अब बताएं कि पंजाबियों को कब लूटेंगी क्योंकि पंजाबी अभी भी मालामाल हैं। इस पर जवाब देते हुए शिल्पा ने कहा कि पंजाबी उनके घर में ही हैं क्योंकि उन्होंने एक पंजाबी से ही शादी की है। इसके बाद शो में मौजूद सारी ऑडियंस हंसने लगती है।

यह भी पढ़ें: Pati-Patni Aur Panga में गुरमीत को आया पत्नी पर प्यार, सबके सामने छुए पैर

हुमा कुरैशी ने सुनाया अनोखा किस्सा

इस शो में शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी के साथी हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी आए थे। दोनों भाई-बहन ने एक-दूसरे के कई सारे राज खोले। इस दौरान हुमा ने एक किस्सा सुनाया। हुमा ने बताया कि वो लोग एक बार एक पार्टी में गए थे, जहां हुमा अपने ही बॉयफ्रेंड को "बेबी" बोलकर ऐसी हरकतें कर रही थीं कि जैसे वो दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं। हुमा का ये किस्सा पूरे एपिसोड की जान साबित हुआ क्योंकि इसे सुनने के बाद हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो गया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.