Natasa Stankovic-Hardik Pandya Divorce: एक्ट्रेस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic) के तलाक की खबरें लंबे समय से चल रही थीं जिस पर अब पूर्ण विराम लग गया है। हार्दिक-नताशा का तलाक कंफर्म हो गया है। दोनों ने 4 साल पहले सीक्रेट वेडिंग की थी, और फिर साल 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोबारा शादी की। अभी इस शादी को 17 महीने ही हुए और दोनों कपल ने तलाक का ऐलान कर दिया। आखिरकार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम के द्वारा इस बात का ऐलान कर दिया है। वहीं नताशा ने भी इंस्टा पर पोस्ट कर तलाक कंफर्म कर दिया है। एक्स कपल ने अपने बेटे अगस्त्य को लेकर भी पोस्ट में कुछ ऐसा कहा है जिसे जानने के लिए सभी बेकरार हैं।
तलाक हुआ कंफर्म
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरें लंबे समय से गॉसिप के गलियारों में छाई हुई थीं। लेकिन अब दोनों ने अपना तलाक कंफर्म कर दिया है। इस बात की जानकारी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने चाहने वालों को दी है। हालांकि बहुत से लोगों को इस खबर से धक्का भी लगा है।
मिलकर करेंगे बच्चे की देखभाल देखभाल
हार्दिक ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम अगस्त्य को पाकर बेहद खुश हैं। हम उसे दुनिया की हर खुशी देने की कोशिश करेंगे। वह हमेशा हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों मिलकर उसकी देखभाल करेंगे। पांड्या ने कहा कि हम दोनों फैंस से अपनी प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं। गौरतलब है कि अगस्त्य की उम्र 4 साल है। उसका जन्म 30 जुलाई 2021 को हुआ था।
अभी किसके पास रहेगा बेटा
ये तो आपको पता ही है कि अभी हार्दिक नताशा का बेटा बहुत ही छोटा है। ऐसे में बच्चे की कस्टडी अभी पूरी तरह से मां के पास ही रहेगी। लेकिन भविष्य में दोनों मिलकर अपने बच्चे की केयर करेंगे। कानून के जानकारों का कहना है कि अगस्त्य की उम्र कम है, इसलिए फिलहाल वह मां के पास ही रहेगा। हां ये भी सही है कि हार्दिक पांड्या आपसी सहमति या फिर कोर्ट की अनुमति लेकर उनसे मिल सकते हैं।
वो क्या कारण हैं जो बने नताशा और हार्दिक के तलाक की वजह
1. हार्दिक पांड्या का परिवार को समय ना दे पाना
तलाक की सबसे बड़ी वजह रही हार्दिक पांड्या का हरफनमौला अंदाज। शादी के बाद भी वो अपने स्टाइल को बदल ना सके और अक्सर पार्टियों में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आते थे। वहीं बीवी नताशा घर पर ही बेटे अगस्त्य के साथ रहती थी।
2. हार्दिक का गिरता स्टारडम
हार्दिक पांड्या शानदार क्रिकेटर हैं इसमें तो कोई दो राय नहीं है। लेकिन वो कहते हैं ना कि हर वक्त समय एक जैसा नहीं रहता। यही हार्दिक के साथ भी हुआ। करियर में अर्श के फर्श पर आने पर वो अपनी बीवी संग क्वालिटि टाइम नहीं बिताते थे, जो उनके बीच की दूरी का बड़ा कारण हो सकता है।
3. आपसी मनमुटाव
क्वालिटी टाइम न बीताना, एक दूसरे से दूर रहना, उनके बीच के प्यार को खत्म करने लगा। धीरे-धीरे आपसी मनमुटाव इतने बढ़ गए कि प्यार कहीं खो सा गया। दोनों अपनी लाइफ में अकेले से हो गए और कहीं और खुशी ढूंढने लगे। उनके तलाक के पीछे की ये सबसे पड़ी वजह रही।
यह भी पढ़ें: अंबानी की शादी के बाद अस्पताल पहुंची जान्हवी कपूर