TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Natasa Stankovic का बॉयफ्रेंड संग वायरल हुआ पुराना वीडियो, Hardik Pandya से अलग हुई एक्ट्रेस की राहें

Natasa Stankovic -Aly Goni Old Video Viral: हार्दिक पांड्या संग तलाक की खबरों की वजह से एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक खबरों में छा गई हैं, इसी बीच उनका और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...

Natasa Stankovic -Aly Goni Old Video Viral: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना तलाक कंफर्म कर दिया है। अब एक्ट्रेस अपने पति को इंडिया में अकेला छोड़ अपने देश सर्बिया वापस चली गई हैं। दरअसल अभिनेत्री सर्बिया की ही रहने वाली हैं और अपने तलाक के बाद अपने मायके अपनी मां के पास चली गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी (Aly Goni) संग नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दोनों के ब्रेकअप की कहानी का दर्द अली के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है जो हार्दिक और नताशा के तलाक के कंफर्म होने के तुरंत बाद वायरल हो गया है।

हार्दिक से पहले अली गोनी को कर चुकी हैं डेट

नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या को डेट करने से पहले अली गोनी को डेट कर चुकी हैं। दोनों के इश्क के चर्चे गॉसिप के गलियारों में फैले हुए थे। लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं और नताशा की लाइफ में हार्दिक की एंट्री हो गई। दरअसल नताशा और अली को नच बलिए सीजन 9 में बुलाया गया था। हालांकि उस दौरान उनका ब्रेकअप हो गया था। वहीं नताशा और हार्दिक के दिल के तार मिल गए थे, लेकिन वो ऑफिशियल नहीं हुआ था।

नच बलिए के मंच पर छलका अली गोनी का दर्द

आप वीडियो में देख सकते हैं कि अली गोनी से जब जज की कुर्सी पर बैठे अहमद खान ने नताशा संग ब्रेकअप की बात पूछी तो वो उदास से हो गए। जब अहमद ने पूछा कि आप लोगों के ब्रेकअप को हुए 5 साल हो गए हैं? इस पर अली ने जवाब दिया नहीं...नहीं.. अभी 4 साल ही हुए हैं ब्रेकअप हुए। नताशा ने भी इस बात पर हामी भरी।  

अली ने क्यों कही की मेरा दिल जलता है

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अली गोनी नताशा स्टेनकोविक के लिए पजेसिव नजर आए। उन्होंने कहा कि सॉरी मैं इसे 5 साल में नहीं जान पाया। लेकिन इसे कोई दुख होता है या ये रोती है तो मेरा दिल जलता है... मुझे दुख होता है। ये बोलते हुए वो थोड़ा भावुक हो गए और नताशा भी सेड नजर आई। अली गोनी और नताशा स्टेनकोविक के ब्रेकअप के पीछे की वजह उनका अलग धर्म होना है। उनके कल्चर का मैच ना होना है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.