TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद दोबारा प्यार के लिए रेडी नताशा, कहा- ‘जिंदगी हमेशा प्लान…’

शादी के 4 साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया है और अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। जहां एक तरफ हार्दिक का नाम विदेशी सिंगर के साथ जुड़ रहा है, तो दूसरी तरफ अब नताशा भी अब दोबारा प्यार के लिए रेडी हैं।

Natasa Stankovic Hardik Pandaya
शादी के 4 साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से तलाक ले लिया है। इन दोनों के तलाक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी,जुलाई 2024 में दोनों ने हमेशा के लिए अपनी राहें अलग कर ली हैं। हार्दिक और नताशा का एक बेटा अगसत्य है, जो अपनी मां के पास रहता है। तलाक के बाद से ही हार्दिक के विदेशी सिंगर के साथ अफेयर के चर्चे हो रहे हैं, लेकिन लगता है कि नताशा भी अपनी लाइफ में आगे रही हैं और उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दूसरे प्यार को मौका देने के बारे में भी खुलकर बात की। यह भी पढ़ें: Jaat से Kesari Chapter 2 तक अप्रैल 2025 में रिलीज होगी ये 5 नई फिल्में, नोट कर लें डेट

लाइफ में आए बदलाव पर बोलीं नताशा

हार्दिक पांड्या से तलाक बाद नताशा काफी ट्रोल भी हुई थीं और लोगों ने उन पर काफी गंभीर इल्जाम भी लगाए थे। हार्दिक से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक अक्सर ही इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपना दिल का हाल बताती रहती हैं, मगर पहली बार उन्होंने लाइफ में आए बदलाव के बारे में बात की। नताशा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में चैलेंजिंग ईयर के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि अपने एक्सपीरिंयस से वो समझदार हुई हैं और इन्हीं अच्छे और बुरे दोनों ही पलों ने उन्हें मिच्योर होने में हेल्प की है।

दोबारा प्यार पर क्या है नताशा की राय

नए साल को लेकर नताशा ने कहा कि वो इस साल प्रोफेशनल और लव लाइफ में नए एक्सपीरियंस के लिए रेडी हूं। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं लाइफ में जो भी आए उसे एक्सेप्ट करना चाहती हूं। मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही रिश्ते अपने आप बनते हैं। मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप को महत्व देती हूं, जो विश्वास और समझ पर आधारित होते हैं। मुझे लगता है कि प्यार को मेरी सफर की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे परिभाषित करना चाहिए।'

माफ करने पर क्या है नताशा की राय

नताशा और हार्दिक किस वजह से अलग हुए हैं, इसे लेकर कई बातें उठी हैं लेकिन सच उन दोनों के अलावा कोई नहीं जानता है। सोशल मीडिया पर बस लोग बातें ही बनाते हैं, ऐसे में नताशा ने मूवऑन और माफी पर खुलकर बात की। नताशा ने कहा, 'असफलताओं को असफलता के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि ऐसे अनुभवों के रूप में देखा जाना चाहिए जो कुछ बेहतर करने की ओर ले जाते हैं। लाइफ हमेशा उम्मीद के मुताबिक नहीं होती है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, ' दूसरों को गलत साबित करने की कोशिश करने से सिर्फ शख्स की शांति खराब होती है और यह इसके लायक नहीं है, बस माफ कर देना और आगे बढ़ जाना।' यह भी पढ़ें: प्राइवेट तस्वीरें, धमकी भरा ईमेल,साइबर क्राइम पर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.