नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ पर किए अपने पोस्ट को किया डिलीट, ट्रोलर्स को दिया जवाब
instagram
दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बीते दिन सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर किया था। इसके बाद एक्टर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बीते दिन उन्होंने सपोर्ट में किए गए पोस्ट को डिलीट कर दिया जिसके बाद उन्होंने अब एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया है। एक्टर का यह मैसेज शायद ट्रोलर्स के लिए जवाब हो सकता है।
दिलजीत दोसांझ का नसीरुद्दीन ने किया था सपोर्ट
बीते सोमवार को नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। यह पोस्ट दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर हो रहे विरोध के बीच सामने आया था, जिसमें वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म विदेशों में रिलीज हो चुकी है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दिलजीत का समर्थन करना उनके लिए भारी पड़ गया जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
एक्टर ने डिलीट किया पोस्ट
नसीरुद्दीन शाह को दिलजीत दोसांक के लिए समर्थन वाले पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। न सिर्फ नेटिजन्स बल्कि कुछ सेलेब्स ने भी उनकी आलोचना की। विवाद को बढ़ता हुआ देख एक्टर ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है, जो अब उनकी फेसबुक टाइमलाइन पर नजर नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं, उसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया।
अब एक्टर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
मंगलवार को नसीरुद्दीन शाह ने एक क्रिप्टिक और सरकास्टिक पोस्ट शेयर किया है। माना जा रहा है कि उनका यह व्यंग से भरा हुआ मैसेज ट्रोलर्स को दिया गया जवाब हो सकता है। इस पोस्ट में उन्होंने साइटेस्ट जॉर्ज क्रिस्टोफ लिचेनबर्ग का उदाहरण शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "किसी की दाढ़ी जलाए बिना भीड़ के बीच सच्चाई की मशाल ले जाना लगभग असंभव है।" इस पोस्ट को लेकर भी सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यह भी पढे़ं: निम्रत कौर संग अभिषेक बच्चन ने दोबारा काम करने का बताया अनुभव, जानें Kaalidhar Laapata पर क्या बोले एक्टर?
क्या है 'सरदार जी 3' विवाद?
बता दें कि ‘सरदार जी 3’ फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और ट्रोलर्स ने दिलजीत के इस फैसले की आलोचना करते हुए उनके बैन की मांग तक कर डाली। इसी के विरोध में नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का साथ देते हुए उनके समर्थन में पोस्ट किया था, जो अब विवादों के घेरे में आ गया है।
यह भी पढे़ं: Aditya-Sara में रोमांस-शादी का गजब संयोग, Kapil Sharma के शो में सैफ की बेटी की फिसली जुबान!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.