TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Mohra से Ishqiya तक, Naseeruddin Shah की इन 5 फिल्मों ने ऑडियंस का जीता दिल; OTT पर हैं मौजूद

Naseeruddin Shah Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज यानी 20 जुलाई को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए हम आपको उनकी टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं। ये मूवीज ओटीटी पर मौजूद हैं।

Photo Credit- Instagram
Naseeruddin Shah Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बेहतरीन फिल्में देकर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। कॉमेडी हो या फिर सीरियस एक्टिंग वो हर किरदार में बखूबी ढल जाते हैं। आज भी पब्लिक उनकी पुरानी मूवीज की फैन है। आज यानी 20 जुलाई को एक्टर अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने ऑडियंस के दिल पर राज किया है। वहीं इन मवूीज को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: OTT पर नए कंटेंट का धमाका, इस हफ्ते छाईं ये 5 वेब सीरीज; लिस्ट में किस-किसका नाम?

Mohra

साल 1994 में आई इस एक्शन थ्रिलर मूवी में नसीरुद्दीन शाह ने विलेन का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार का नाम मिस्टर जिंदल था, जो ऑडियंस के दिलों पर आज भी राज करता है। इस मूवी में उनके साथ-साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

A Wednesday

नसीरुद्दीन शाह की ये एक्शन-थ्रिलर मूवी साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें नसीरुद्दीन के साथ-साथ अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस मूवी में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था। इसे आप नेटफ्लिक्स पर अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।

Karma

इस मूवी का नाम बॉलीवुड की दमदार मूवी की लिस्ट में शामिल है। साल 1986 में आई इस मूवी को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया था। वहीं इसमें नसीरुद्दीन शाह के साथ कई बड़े एक्टर्स भी दिखाई दिए थे। जिसमें अनिल कपूर, दिलीप कुमार, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर और श्रीदेवी शामिल हैं। इसे आप जी-5 पर देख सकते हैं।

Sparsh

शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी। इसमें दोनों की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था। वहीं मूवी में इन दोनों के अलावा ओम पूरी भी नजर आए थे। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Ishqiya

साल 2010 में आई इस मूवी में नसीरुद्दीन ने मजाकिया किरदार निभाया था, जो लोगों के दिल में उतर गया था। मूवी में उनके साथ अरशद वारसी और विद्या बालन लीड रोल में नजर आए थे। वहीं इस मूवी के गाने इतने हिट हुए थे कि आज भी ऑडियंस मूवी के गानों की फैन है। ये मूवी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये 5 फिल्में OTT पर जरूर देखें, जिंदगी का जश्न मनाने पर कर देंगी मजबूर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.