एक्टर जिसने ‘संभोग से संन्यास तक’ के दौरान लड़ाया इश्क, 13 साल छोटी हसीना को बनाया बीवी
इमेज क्रेडिट: Google
Naseeruddin Shah Birthday: नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई और हर तरह के किरदार निभा ये साबित कर दिया की उनकी एक्टिंग में कितना दम है। वो जितने काबिल एक्टर हैं उतने ही अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर वो चर्चा में रहे। रोल चाहे जो भी हो उसे उन्होंने शिद्दत से निभाया और इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया।
20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्मे नसीरुद्दीन शाह का आज बर्थडे (Naseeruddin Shah Birthday) है। वो अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी चर्चाओं में रहे। मुस्लिम होते हुए उन्होंने हिंदू लड़की संग शादी की, हालांकि इसके लिए विवाद तो बहुत हुआ लेकिन प्यार कहां कोई धर्म या जाति को मानता है। आज अभिनेता का बर्थडे है तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।
शादीशुदा होते हुए रत्ना पाठक पर आया दिल
नसीरुद्दीन शाह उन एक्टर्स में से एक हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया। इसके अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो सुर्खियों में बने रहे। अभिनेता की शादी हो चुकी थी, लेकिन फिल्म ‘संभोग से संन्यास तक’ के दौरान उनका दिल रत्ना पाठक पर आ गया। दोनों के अफेयर के किस्से गॉसिप के गलियारों में आग की तरह फैल गए।
रत्ना संग रहे लिवइन में
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक का प्यार परवान चढ़ा तो वो बिना किसी की परवाह किए 7 साल तक लिवइन में रहे। रत्ना और नसरुद्दीन की उम्र में करीब 13 साल का फर्क है। जी हां, एक्ट्रेस अभिनेता से तेरह साल छोटी हैं। लेकिन प्यार के आगे ना तो उन्होंने धर्म की परवाह की और न ही उम्र के फासले को देखा। किया तो सिर्फ शिद्दत से प्यार जिसकी वजह से नसीर का पहली बीवी से तलाक हो गया।
शादी करने का लिया फैसला
हालांकि रत्ना के लिए नसीर संग शादी करने का फैसला लेना आसान नहीं था। वो एक हिंदू पंडित परिवार से थी तो नसीरुद्दीन मुस्लिम थे। ऐसे में एक्ट्रेस के घरवाले इस रिश्ते के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। दोनों ने बिना किसी की परवाह किए साल 1982 में शादी कर ली। अब इस कपल के दो बेटे इमाद और विवान भी हैं।
https://www.instagram.com/p/Co_qf5LIXEx/
ऑनस्क्रीन जोड़ी भी थी शानदार
रत्ना और नसीर ने साथ काम किया है। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया है। कपल ने जाने तू… या जाने ना, मिर्च मसाला, एनकाउंटर: द किलिंग, मंडी और द कॉफिन जैसी मूवी में साथ काम किया है। हालांकि अब नसीर ने फिल्मों से दूरी बना ली है।
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री मैन संग छुट्टियां मना वापस लौटी मलाइका, Arjun ने ब्रेकअप रूमर्स के बीच लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.