TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Salman-Amitabh से भी रईस ये साउथ स्टार, चिरंजीवी को भी किया फेल; Net Worth उड़ा देगी होश

Richest Actor of Film Industry: साउथ के इस सुपरस्टार ने सलमान खान से लेकर चिरंजीवी तक सारे एक्टर्स को कमाई के मामले में फेल कर दिया है। आइए आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है?

Richest Actor of Film Industry: बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो करोड़ों दिल पर राज करते हैं। वहीं अपने दम से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले ये स्टार्स आज करोड़ों के मालिक हैं। आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं उसने अपनी रईसी से बॉलीवुड और साउथ स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है। सलमान खान से लेकर चिरंजीवी तक इस एक्टर के सामने फेल हैं। नेट वर्थ सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं हम किस स्टार की बात कर रहे हैं? यह भी पढ़ें: Badass Ravi Kumar Review: 80’s का मैजिक और क्रिंज डायलॉगबाजी, Himesh Reshammiya की नई मूवी कैसी?

कितनी है संपत्ति?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी हैं। जी हां नागार्जुन की नेटवर्थ अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और कमल हसन से भी ज्यादा है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर 3572 करोड़ के मालिक हैं। वहीं साउथ में नागार्जुन के बाद चिरंजीवी सबसे ज्यादा अमीर हैं।

इन सुपरस्टार्स से आगे नागार्जुन

रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 3200 करोड़ रुपये के मालिक हैं। साथ ही सलमान खान 2900 करोड़ के और ऋतिक रोशन 3100 करोड़ रुपये के मालिक हैं। वहीं अगर हम साउथ सुपरस्टार्स की बात करें तो राम चरण की नेटवर्थ 1370 करोड़, चिरंजीवी की 1650 करोड़, कमल हासन की 600 करोड़ और रजनीकांत की 500 करोड़ है।

बॉलीवुड में भी कर चुके काम

नागार्जुन ने सिनेमा के साथ-साथ रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी में भी इन्वेस्ट किया है। नागार्जुन टॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस अन्नपूर्णा स्टूडियो के मालिक हैं। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार नागार्जुन रियल स्टेट की 900 करोड़ की संपत्ति है। वहीं एक्टर टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड मूवीज शिवा, क्रिमिनल और खुदा गवाह में भी काम कर चुके हैं। उन्हें आखिरी बार रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। यह भी पढ़ें: Propose Day 2025: इन 5 रोमांटिक तरीकों से अपने पार्टनर को करें प्रपोज, रिश्ते में बढ़ जाएगा रोमांस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.