Chinese Office Romance Drama: आज के ओटीटी के जमाने में लोगों के पास एंटरटेनमेंट के लिए कई सारे ऑप्शन हैं. जैसे आजकल की यंग जनरेशन के बीच कोरियन, जापानी, थाई और चाइनीज ड्रामा और सीरीज काफी पसंद किए जा रहे हैं. अगर आप भी इस तरह के ड्रामा और सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन फैंटेसी रोमांस से भरी एक सीरीज है. जिसमें आपको ऑफिस रोमांस वाला एलिमेंट भी देखने को मिलेगा. वहीं, सीरीज का आखिरी एपिसोड आपको रोने पर मजबूर कर देगा. चलिए आपको इस सीरीज के बारे में बताते हैं.
क्या है सीरीज का नाम?
हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'माय गर्लफ्रेंड इज एन एलियन' (My Girlfriend is an Alien) है. ये एक चाइनीज ड्रामा है, जिसके कुल 28 एपिसोड हैं. इस ड्रामा में आपको ऑफिस रोमांस के साथ-साथ एलियन-ह्यूमन वाली लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. इस ड्रामा में आपको थासपाक सू, वान पेंग, वांग यू जून और क्रिस्टोफर ली जैसे एक्टर्स लीड रोल में देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: नीलम गिरी के साथ रोमांस करते दिखें खेसारी लाल, करोड़ों बार देखा गया ये भोजपुरी गाना
लड़की को अट्रैक्ट करती है हीरो की खुशबू
'माय गर्लफ्रेंड इज एन एलियन' की शुरुआत पृथ्वी पर एक UFO गिरने से होती है, जिसमें से एक फीमेल एलियन, चाय जायोकी, बिना कपड़ों के बाहर निकलती है. यहां उसे एक लड़का मिलता है, जिसका एक्सीडेंट हो जाता है. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि सीरीज का हीरो फैंग लैंग होता है. फैंग लैंग की जान बचाते हुए चाय जायोकी को उनकी खुशबू अट्रैक्ट करने लगती है. इसी दौरान एक धमाका होता है जिसकी वजह से चाय जायोकी का इनर रिमोट फैंग लैंग की बॉडी में चला जाता है. इसके कुछ दिन बाद फिर से चाय जायोकी और फैंग लैंग की मुलाकात होती है, जहां चाय जायोकी खुशबू से फैंग लैंग को पहचान जाती है और अपना रिमोट लेने के लिए उसके पीछे पड़ जाती है.
यहां करें बिंज वॉच
इस शानदार सीरीज को आप बेहतरीन हिंदी डब में MX Player पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 28 एपिसोड की इस सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.2 की अच्छी रेटिंग मिली है.