MX Player Super Bold Web Series: जहां पहले लोग फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जाते थे, वहीं अब उसकी जगह ओटीटी ने ले ली है। अब तो लोग थिएटर पर जाने के बजाए घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख लेते हैं। हालांकि अधिकतर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो फ्री में आपको एंटरटेन करने का फुल जिम्मा लिए हुए हैं, उनमें से एक है MX Player।
इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी से लेकर इंग्लिश तक हर तरह की सीरीज देखने को मिल जाती है। अगर आप हॉरर, थ्रिलर, और एक्शन सीरीज देखकर बोर हो गए हैं तो हम आपको कुछ सुपर बोल्ड सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने से पहले कंफर्म कर लें कि घर में कोई है तो नहीं, वरना शर्म से पानी-पानी हो सकते हैं। आइए जल्दी से उन बोल्ड सीरीज के नाम जान लेते हैं…
Anamika
सनी लियोनी की वेब सीरीज हो और बोल्ड सीन न हों ऐसा तो हो नहीं सकता। जी हां, ऐसी ही एक वेब सीरीज है अनामिका जिसमें सनी ने भर-भर कर इंटीमेट सीन दिए हैं, इस सीरीज में सनी की याददाश्त खो जाती है।
ऐसे में वो इसी जद्दोजहद में लगी रहती हैं कि वो है कौन? उसकी मदद करने के लिए एक डॉक्टर आता है जिसे वो दिल दे बैठती है और उसी के साथ लिवइन में रहती हैं।
Dangerous
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की वेब सीरीज डेजरस में इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है। दोनों ने जमकर एक दूसरे के साथ बोल्ड सीन दिए हैं, जिन्हें देखने से पहले हेडफोन लगा लें, या फिर अकेले में देखें। आप इसे MX प्लेयर पर फ्री में देख सकते है।
MONTY PILOT
अश्लीलता के मामले में MX प्लेयर पर मौजूद ये वेब सीरीज जिसने चरम सुख और कामसूत्र को भी पीछे छोड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं मोंटी पायलट की जिसमें ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन हैं कि देखते हुए खुद अकेले में ही शर्म से लाल हो सकते हैं। इसे देखने से पहले सावधान हो जाएं कि फैमिली के साथ भूलकर भी न देखें।
BULLETS
सनी लियोन हो और हॉट सीन न हो यह कैसे हो सकता है। ऐसा ही कुछ सनी लियोनी की वेब सीरीज बुलेट्स में भी है जिसमें अश्लील और इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है। अगर आप कुछ सुपर रोमांटिक देखने के शौकीन हैं तो इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। सीरीज में सनी के साथ करिश्मा तन्ना ने भी अपनी बोल्डनेस दिखाई है।
Nakaab
मर्डर फेम एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एमएक्स प्लेयर पर मौजूद वेब सीरीज में भी इंटीमेट सीन की कोई कमी नहीं है।
सीरीज में मल्लिका का पूरा साथ देते हुए बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी जमकर इंटीमेट सीन दिए हैं।
यह भी पढ़ें: सोनी लिव, हॉटस्टार पर रिलीज होंगी 6 वेब सीरीज