Sunday, 3 November, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: विवियन या करणवीर कौन विनर? मुस्कान बामने ने घर से बेघर होते ही इंटरव्यू में किया खुलासा

Bigg Boss 18 Muskan Bamne: मुस्कान बामने बिग बॉस के घर से एविक्ट हो गई हैं। एक्ट्रेस ने घर से बाहर आते ही इंटरव्यू दिया है। इसमें मुस्कान ने बताया कि कौन घर का विनर हो सकता है।

Bigg Boss 18 Muskan Bamne: बिग बॉस 18 के घर से ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस मुस्कान बामने एविक्ट हो गई हैं। बीते शुक्रवार ‘पाखी’ को घरवालों ने आपसी सहमति से मिलकर घर से बेघर कर दिया। मुस्कान ने घर से बाहर होते ही इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कौन शो का विनर हो सकता है। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खुलासे किए हैं। घर में विवियन और मुस्कान की दोस्ती देखी गई थी, इस पर भी मुस्कान ने खुलकर बात की है। आइए आपको भी बताते हैं बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मुस्कान क्या बोलीं?

घरवालों ने मुस्कान को किया बेघर

शो में प्यार, दुश्मनी और लड़ाई भरपूर देखने को मिल रही है। शो को तीन हफ्ते हो गए हैं। इन तीन हफ्तों में ही दर्शकों को मनोरंजन की भरपूर डोज मिली। वहीं बीते शुक्रवार को घरवालों ने आपसी सहमति से मुस्कान बामने को घर से बेघर कर दिया है। इससे पहले बिग बॉस ने जेल में बंद अरफीन और अविनाश को घरवालों को रैंकिंग देने का टास्क रखा था। इसमें मुस्कान बामने को सबसे लास्ट पोजीशन दी गई थी। इसी आधार पर मुस्कान को एक्सपायरी सून का टैग पहनाया गया। मुस्कान के अलावा घर के दो सदस्य सारा खान और तेजिंदर सिंह बग्गा को भी एक्सपायरी सून का टैग पहनाया गया था। तीनों में से घरवालों ने मुस्कान को बेघर होने के लिए चुना।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 के गाने ‘जाना समझो ना’ ने मचाई धूम , 19 मिलियन पार हुए व्यूज

ईशा को बताया कामचोर

घर से बेघर होने के बाद मुस्कान ने इंटरव्यू दिया है। जब मुस्कान से पूछा गया कि घर में विनर की क्वालिटी किस कंटेस्टेंट में है, तो उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया। वहीं घर का कामचोर सदस्य मुस्कान ने ईशा सिंह को बताया। इसके साथ ही करणवीर मेहरा को इनसिक्योर सदस्य बताया। इंटरव्यू में मुस्कान ने अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे के बीच हाल ही में हुई लड़ाई को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा दोनों के बीच हुई ये लड़ाई गलत थी।

सारा-तेजिंदर को जेल

शो के तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। वहीं दिन-ब-दिन सभी कंटेस्टेंट्स के रंग देखने को मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार के एपिसोड में जहां मुस्कान एविक्ट हुई, वहीं सारा और तेजिंदर को जेल की सजा सुनाई गई। अब घर के राशन की कमान इन दोनों कंटेस्टेंट के हाथ में आ गई है। आज यानी शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ में जहां एक तरफ सिंघम अजय देवगन गेस्ट बनकर आएंगे तो वहीं शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की क्लास लगाएं।

यह भी पढ़ें: Do Patti Review: सस्पेंस से भरी कृति-काजोल की Do Patti, Netflix पर देखें जुड़वा बहनों की दुश्मनी

First published on: Oct 26, 2024 07:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.